Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar 2023: कंगना रनोट ने इस खास मकसद से की थी दीपिका पादुकोण की तारीफ, अब बताई वजह

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 07:55 PM (IST)

    Kangana Ranaut Explains Why She Praises Deepika Padukone For Oscar 2023 कंगना रनोट ने हाल ही में ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण के अपिरियंस को लेकर तारीफ की थी। वहीं अब उन्होंने इस तारीफ के पीछे की वजह बताई है।

    Hero Image
    Kangana Ranaut Explains Why She Praises Deepika Padukone For Oscar 2023, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut Explains Why She Praises Deepika Padukone For Oscar 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज और पंगा लेने की आदत की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्कर 2023 को लेकर दीपिका पादुकोण की तारीफ की थी। अब कंगना ने इस तारीफ के पीछे की अपनी मंशा बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका से इम्प्रेस हुई थीं कंगना

    दीपिका पादुकोण ने 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शिरकत की थी। उन्होंने ऑस्कर के मंच पर नाटू- नाटू की लाइव परफॉर्मेंस से पहले गाने को इंट्रोड्यूस किया था। इस दौरान दीपिका ने अपने लुक और दिलकश अंदाज के लिए खूब चर्चा भी पाई। यहां तक कि पठान एक्ट्रेस ने कंगना रनोट को भी इम्प्रेस किया और उन्होंने दीपिका की तारीफ करते हुए एक ट्वीट भी शेयर किया था। हालांकि, कंगना के ट्वीट ने ज्यादातर लोगों को हैरान किया।

    तारीफ करने के पीछे की बताई वजह

    कंगना अक्सर बॉलीवुड में किसी न किसी से पंगा लेती रहती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने दीपिका के डिप्रेशन का भी मजाक उड़ाया था। ऐसे में उनका तारीफ करना लोगों के लिए पचाना मुश्किल हो गया। अब कंगना ने खुद दीपिका की तारीफ करने के पीछे की वजह बताई है।

    मैं पाप नहीं करती

    कंगना रनोट ने 15 मार्च को एक ट्वीट करते हुए कहा, "वो सभी लोग जो शॉक्ड होने की एक्टिंग कर रहे हैं कि मैंने डीपी की तारीफ की, ज्यादा न सोचें, मैं बहुत ही साधारण इंसान हूं। मैं बस कृष्णा/ धर्म को मानती हूं और वो कहता है कि किसी को फालतू में क्रेडिट देना अनाचार है, लेकिन किसी को अच्छा काम करने पर भी क्रेडिट न देना उससे बड़ा अनाचार/ पाप है, बॉलीवुड वाले शायद फेल हो गए है, लेकिन मैं नहीं हुई हूं।"

    दीपिका को ऑस्कर में देख मंत्रमुग्ध हुईं कंगना  

    ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और उनके सलीके ने कंगना को मंत्रमुग्ध कर दिया था। दीपिका की प्रशंसा करते हुए कंगना ने कहा था, "कितनी खूबसूरत हैं दीपिका पादुकोण वहां, पूरे देश को एक साथ लेकर खड़े होना, अपनी छवि को संभालना, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधो पर लेना और इतनी शालीनता और आत्मविश्वास के साथ बोलना कोई आसान काम नहीं है। दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।"