Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान हो जाएगा Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' का रास्ता, बस माननी पड़ेगी CBFC की ये बात

    Updated: Thu, 26 Sep 2024 04:22 PM (IST)

    कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट पाने के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़े हैं। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के सह-निर्माताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद कोर्ट ने CBFC को 25 सितंबर तक फैसला लेने का समय दिया था। इमरजेंसी पर अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेट ने अपनी शर्तों को सामने रखा।

    Hero Image
    CBFC ने इमरजेंसी के मेकर्स के सामने रखी ये शर्त/ फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। छह सितंबर को ये फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन की वजह से फिल्म पर तलवार लटकी रही।

    फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास न किए जाने पर 'इमरजेंसी' के को-प्रोड्यूसर जी-एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

    इस मामले में कोर्ट ने भी सेंसर बोर्ड को कंगना की फिल्म पर 25 सितंबर को अपना फैसला देने के लिए कहा था। अब सीबीएफसी (CBFC) ने हाल ही में कोर्ट को ये जानकारी दी है कि उनकी फिल्म रिलीज की जा सकती है, बस उसमें कुछ कट लगाने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरजेंसी में लगाने होंगे कुछ कट? 

    दरअसल बीते दिनों कंगना रनौत की फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, फिल्म के खिलाफ मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में दो सिख समुदायों ने जनहित याचिका दायर की थी। फिल्म के खिलाफ बढ़ते हुए विवाद को देखने के बाद सेंसर बोर्ड की तरफ से भी फिल्म का सर्टिफिकेट रुका हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने बताया फिल्म इंडस्ट्री में कैसे होता है शोषण, दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को भी लिया आड़े हाथ

    हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट की फटकार के बाद 25 सितंबर को सेंसर बोर्ड के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट को बताया फिल्म में कुछ दृश्य दिखाए गए हैं, जिसमें विरोधी गुट कुछ राजनीतिक पार्टियों के साथ डील कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमें यह देखना होगा कि यह तथ्यात्मक रूप से सही है या नहीं"। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में कोई भी राजनीतिक एंगल नहीं है, बस मेकर्स को चंद कट लगाने हैं। 

    जी एंटरटेनमेंट के वकील ने मांगा समय 

    सेंसर बोर्ड की तरफ से सुझाए गए कट को लेकर जी एंटरटेनमेंट के सीनियर वकील शरण जगतियानी ने कोर्ट से कुछ और समय मांगा है, ताकि वह देख सकें कि जो कट वह बता रहे हैं वह वाजिब हैं या नहीं। 'इमरजेंसी' के सर्टिफिकेट को लेकर अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

    आपको बता दें कि कंगना रनौत 'इमरजेंसी' में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रही हैं, बल्कि वह इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान भी संभाल रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ महिला चौधरी, श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन जैसे सितारे अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: Emergency release date: 'लोग इतने भोले हैं कि यकीन कर लेंगे', इमरजेंसी को लेकर CBFC को कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम