Kangana Ranaut का दावा, एंटी नेशनल के खिलाफ बोलने का भुगतती हैं खामियाजा, हर साल 30-40 करोड़ का होता है नुकसान
Kangana Ranaut On Anti Nationals कंगना रनोट फिल्म एक्ट्रेस है। अब उन्होंने जानकारी दी है कि देश विरोधी ताकतों के खिलाफ बोलने के कारण उनका hr वर्ष 30-40 करोड़ रुपये का नुकसान हो जाता है। वह जल्द तेजस में नजर आनेवाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut On Anti Nationals: फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क की प्रशंसा की थी। अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें हुए नुकसान पर अपना मत रखा है। दरअसल कंगना रनोट ने टि्वटर के मालिक एलन मस्क के हालिया कमेंट "व्हाट आई वांट" कमेंट पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने उनकी सराहना की थी।
कंगना रनोट एंटी नेशनल के बारे में बात करती हैं
अब बुधवार को कंगना रनोट में कहा है कि जब वह एंटी नेशनल पर बारे में बात करती हैं, तब उन्हें सालाना 25 ब्रांड एंडोर्समेंट से हाथ धोना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार उन्हें रातों-रात फिल्म से निकाल दिया जाता है। इसके चलते उन्हें प्रतिवर्ष 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान होता है। कंगना रनोट फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। वह जल्द कई फिल्मों में नजर आएंगी।
कंगना रनोट को प्रति वर्ष 30 से ₹40 करोड़ का नुकसान होता है
कंगना रनोट ने एलन मस्क के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसमें लिखा था, "मैं जो चाहता हूं, मैं वही करूंगा अगर इससे मेरे पैसों का नुकसान होता है तो होने दीजिए।" इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था, "यही मेरा चरित्र है। असली स्वतंत्रता और सफलता यही है। मैं हिंदू धर्म के लिए बात करती हूं। यह कई बार नेताओं, राष्ट्र विरोधी ताकतों और टुकड़े गैंग के खिलाफ होता है। इसके चलते मुझे सालाना 20 से 25 ब्रांड एंडोर्समेंट से हाथ धोना पड़ता है। वह मुझे रातों-रात निकाल बाहर करते हैं और प्रति वर्ष इससे 30से ₹40 करोड़ का नुकसान होता है।"
"मैं भारत की संस्कृति से नफरत करने वालों के एजेंडे पर काम नहीं करूंगी"
कंगना रनोट ने आगे कहा, "लेकिन मैं स्वतंत्र हूं। मुझे अपनी बात कहने से कोई नहीं रोक सकता। मैं यह चाहती हूं कि एजेंडा ड्रिवन मल्टीनेशनल कंपनियां और उनके कॉर्पोरेट ब्रांड के हेड जो कि भारत की संस्कृति से नफरत करते हैं। मैं उनके एजेंडे पर काम नहीं करूंगी।" कंगना रनोट जल्द पी वासु की चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी। इसके अलावा वह तेजस में नजर आने वाली हैं। वहीं, वह फिल्म इमरजेंसी में भी दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।