Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kangana Ranaut ने जानें क्यों प्रशंसकों को दिलाया याद, 'जैकी चैन ने बेटे के ड्रग्स लेने के बाद मांगी थी माफी'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 06:32 AM (IST)

    Kangana Ranaut ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए यह बात कही हैl आर्यन खान को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रुज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैl

    Hero Image
    कंगना रनोट ने लिखा है, 'जैकी चैन ने बेटे का नाम ड्रग्स स्कैंडल में आने के बाद क्षमा मांगी थीl'

    नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैl इसमें उन्होंने बताया है कि किस प्रकार हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन ने बेटे के ड्रग लेने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद 2014 में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थीl कंगना रनोट ने यह बातें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl कंगना रनोट ने अपने पोस्ट में लिखा है कि किस प्रकार 2014 में जैकी चैन के बेटे जैसी ने ड्रग्स स्कैंडल में नाम आने के बाद सार्वजनिक तौर पर क्षमा मांगी थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल जैसी को पुलिस ने 100 ग्राम मैरूआना के साथ बीजिंग के अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया थाl जैकी ने इसके बाद चाइनीस भाषा की सोशल मीडिया साइट पर लिखा था, 'एक पब्लिक फिगर के तौर पर मैं शर्मिंदा और दुखी हूंl उनकी मां का दिल टूटा हैl मैं जैसी के साथ सार्वजनिक तौर पर लोगों से क्षमा मांगता हूंl' कंगना रनोट ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सिर्फ कह रही हूंl'

    कंगना रनोट ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए यह बात कही हैl आर्यन खान को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रुज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैl कंगना रनोट ने इसके पहले कहा था, 'आर्यन की गलतियां उन्हें समझदार बनने में सहायता करेंगीl इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी गलतियों के लिए सजा ना काटेl' उन्होंने यह भी कहा था, 'अब सभी माफिया पप्पू साथ आकर आर्यन का बचाव करेंगेl हमें गलतियां करते हैं लेकिन उससे हमें सीख मिलनी चाहिएl मुझे लगता है कि अब उन्हें एक नई दिशा मिलेगी और अब उन्हें इस एक्शन की सजा का भी अनुभव होगाl जब किसी ने गलत किया हो तो उसे गलत कहना चाहिए ना कि उसका बचाव करना चाहिएl'

    वहीं शाहरुख खान के बेटे के पक्ष में कई लोगों ने अपनी बात रखी हैl इसमें ऋतिक रोशन भी शामिल हैl उन्होंने आर्यन खान के पक्ष में एक खुला पत्र भी लिखा थाl वहीं रवीना टंडन और सुजैन खान जैसे कलाकार भी आर्यन खान के समर्थन में आए हैं।