Kamya Shalabh Reception: अपने रिसेप्शन में काम्या ने जमकर किया डांस, देखें तस्वीरें और वीडियो
Kamya Punjabi Shalabh Dang Reception टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी को ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ सात फेरे लिए। इसके बाद कल रात ही मुंबई में दोनों ने रिसेप्शन पार्टी रखी
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी को ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ सात फेरे लिए। इसके बाद कल रात ही मुंबई में दोनों ने रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें काम्या और शलभ के करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं रिसेप्शन की तस्वीरों में काम्या हाथों में लाल चूड़ा पहने डार्क ग्रीन लहंगे में नज़र आ रही हैं। मिडल पार्टिंग के साथ ओपन कर्ली हेयर में वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं। वहीं स्मोकी आइज़ के साथ लाइट मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। रिसेप्शन में शलभ के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बंद गले की ब्लैक शेरवानी पहनी थी, जिसमें वो काफी डैशिंग लग रहे थे।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शलभ और काम्या की ये दूसरी शादी है। पहले शादी से दोनों के पास बच्चे भी हैं। शलभ का एक बेटा और काम्या की बेटी। पार्टी में शलभ के बेटे और काम्या की बेटी भी मौजूद थे। जहां शलभ के बेटे ने ब्लैक सूट पहना था वहीं काम्या की बेटी ग्रीन कलर की फैदरी गाउन में नज़र आईं थीं। देखें काम्या-शलभ के रिसेप्शन की तस्वीरें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई नामी सितारे पहुंचे। काम्या की करीबी दोस्त और बिग बॉस 9 की कन्टेस्टेंट रहीं प्रिया मलिक इस पार्टी का हिस्सा बनीं। सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ में काम्या के कई को-स्टार्स जैसे रुबीना दिलाइक, वाहबिज़ दोराब्जी आदि ने भी उनकी रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की। इसके अलावा टीवी सेलेब्स जैसे संभावना सेठ, रोहित वर्मा, सुचिका पिल्लई आदि काम्या की रिसेप्शन पार्टी में नज़र आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।