काम्या पंजाबी करने जा रही हैं शलभ डांग से शादी, कार्ड की झलक ऑनलाइन की शेयर
Kamya Panjabi Getting Married To Shalabh Dang काम्या पंजाबी 10 फरवरी को दिल्ली निवासी शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl सीरियल ‘शक्ति - अस्तित्व के एहसास की’ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शलभ डांग अपने रिश्ते को अगले स्तर तक ले जाने के लिए तैयार हैं। कुछ समय पहले काम्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी के कार्ड की एक छोटी सी झलक दिखाई हैl काम्या पंजाबी और शलभ डांग ने आखिरकार शादी करने का निर्णय ले ही लियाl
काम्या ने शलभ के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल करने के बाद इंस्टाग्राम को शलभ के साथ की प्यारी-प्यारी फोटो के साथ रंगकर लाल कर दिया थाl एक साल तक रिश्ते में रहने के बाद कपल ने अब सात फेरे लेने का फैसला किया हैl इसलिए उन्होंने उनकी शादी के कार्ड की एक छोटी सी झलक दी हैं।
View this post on Instagram
काम्या 10 फरवरी को दिल्ली निवासी शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ ही घंटे पहले काम्या ने शादी के कार्ड को शेयर किया है जो बहुत सुंदर लग रहा है। वीडियो एक बूमरैंग वीडियो है, जहां वह इसकी झलक दिखाते हुए अपने फैन्स को चिढ़ा रही है। वीडियो में ऐसा लगता है जैसे शादी का कार्ड एक आरती के प्लेट में रखा गया है।
View this post on Instagram
वीडियो को अपने हैंडल पर शेयर करते हुए उन्होंने इसपर कमेंट किया, ‘गणपति बाप्पा मोरया #ShubhMangalKaSha @shalabhdang’ काम्या ने मंगेतर शलभ डांग पर कुछ प्यार बरसाते हुए इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर किये है।
View this post on Instagram
डी-डे की घोषणा करने से पहले दोनों की एक मस्ती भरी फोटो भी उन्होंने शेयर की, जिसे कैप्शन दिया, ‘पिछले साल इस दिन मैंने पहली बार तुमसे बात की थी, आज मैं तुम्हारे साथ शादी की तैयारी कर रही हूं... पिछले साल इस दिन मैं टूटी, अकेली थी.. तुमने टुकड़ों को उठाया और मुझे आज खुशहाल व्यक्ति बना दियाl मेरे जीवन में आप जैसे किसी व्यक्ति का होना, बहुत भाग्यशाली बात हैl जिसका एकमात्र मकसद मुझे हंसाना और खुश करना हैl'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।