Kamal Haasan ने घुटने की सर्जरी के बाद डॉक्टरों और प्रशंसकों का किया आभार व्यक्त, स्वास्थ्य के बारे में दी यह जानकारी
अब कमल हासन ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी हैl उन्होंने बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही हैl इसके अलावा उन्होंने श्री ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता कमल हासन ने अपने हालिया ट्वीट में घुटने की सफल सर्जरी के बाद मिल रही शुभकामनाओं के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया हैl कमल हासन ने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी कराई हैl कुछ वर्ष पहले उन्हें घुटने में चोट लग गई थीl उनका एक्सीडेंट हो गया थाl उनकी बेटी श्रुति हासन और अक्षरा हासन लगातार पिता के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें ऑफिशियल स्टेटमेंट के माध्यम से प्रशंसकों तक पहुंचा रही थीl
अब कमल हासन ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी हैl उन्होंने बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही हैl इसके अलावा उन्होंने श्री रामचंद्र अस्पताल के डॉक्टर का भी आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द अपने प्रशंसकों से बात करेंगेl कमल हासन ने बताया कि उनके फैंस का प्यार उनके लिए दवाई का काम करता हैl उन्होंने लिखा, 'सर्जरी सफल रहीl सभी श्री रामचंद्र अस्पताल के डॉक्टरों का आभारl जब मैं ठीक हो जाऊंगा तब मैं आपसे सोशल मीडिया पर बात करूंगाl मेरी पहली दवाई आप लोगों का प्यार हैl मैं जल्द आप लोगों से मिलना चाहता हूंl'
அறுவைச் சிகிச்சை வெற்றிகரமாக முடிந்தது. ஸ்ரீ ராமச்சந்திரா மருத்துவமனை அணியினருக்கு நன்றி. காயம் ஆறும் வரை இணையத்தில் நடமாட்டமும், உங்கள் இதயத்தில் உறவாடலும் தொடரும்.
மக்களின் அன்பே மருந்து. விரைவில் நேரில் சந்திப்போம்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 19, 2021
कमल हासन जल्द फिल्म इंडियन टू में नजर आएंगेl कमल हासन साउथ के बहुत बड़े अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पसंद भी की जाती है।
View this post on Instagram
उनकी बेटियों के आधिकारिक बयान में लिखा है, 'हम आपके पिता की हालिया चिकित्सा प्रक्रिया के बारे में आपके समर्थन, प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद देते हुए शुरुआत करना चाहेंगे। हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी सफल रही! उनके पैर की सर्जरी आज सुबह श्री रामचंद्र अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मोहन कुमार और डॉ. जे.एस.एन मूर्ति की उपस्थिति में हुईl डॉक्टर, लोग और अस्पताल प्रबंधन हमारे पिता की अद्भुत देखभाल कर रहा हैं और वह ठीक हो रहे हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।