Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamal Haasan हुए अस्पताल में भर्ती, इस वजह से करवानी पड़ी सर्जरी

    साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है। इस बात की जानकारी उनकी दोनों बेटियां अभिनेत्री श्रुति हासन और अक्षरा हासन ने दी है। कमल एक दुर्घटना का शिकार हुए थे। जिसके चलते उन्हें अब सर्जरी करवानी पड़ी है।

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Tue, 19 Jan 2021 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    मशहूर अभिनेता कमल हासन, तस्वीर : इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है। इस बात की जानकारी उनकी दोनों बेटियां अभिनेत्री श्रुति हासन और अक्षरा हासन ने दी है। हासन बहनों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए बताया है कि उनके पिता कमल हासन सर्जरी से गुजर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी बयान में फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा गया है, 'इलाज के दौरान हमारे पिता के लिए चिंता जाहिर करने, उनका साथ देने और प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद करते हैं। हमें आप सभी को यह बताते हुए खुश हो रही है कि उनकी सर्जरी सफल रही। उनके पैर की सर्जरी आज सुबह श्री रामचंद्र अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डॉ. मोहन कुमार और डॉ. जे.एस.एन मूर्ति ने की है। डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन हमारे पिता की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। वह बेहतरीन और तेजी से ठीक होने की दिशा में काम कर रहे हैं।'

    बयान में आगे कहा गया है, 'वह चार से पांच दिनों में घर लौट आएंगे। कुछ दिनों के आराम और सर्जरी के बाद से वह हमेशा की तरह लोगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार रहेंगे। उनकी सलामती के लिए आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद। हम आभारी हैं कि आपकी अच्छी ऊर्जा उनके शीघ्र स्वस्थ होने का एक बड़ा हिस्सा होगी।' वहीं अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कमल हासन कुछ सालों पहले एक दुर्घटना का शिकार हुए थे। जिसके चलते उन्हें अब सर्जरी करवानी पड़ी है।

    सोशल मीडिया पर यह बयान वायरल हो रहा है। कमल हासन के बहुत से फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इससे पहले कमल हासन दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में आने को लेकर बयान देने की वजह से चर्चा में थे। हाल ही में रजनीकांत ने राजनीति का दामन छोड़ने का एलान किया। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति के बगैर वह तमिलनाडु की जनता के लिए पहले की तरह काम करते रहेंगे।

    वहीं रजनीकांत के इस फैसले पर मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने कहा था कि मैं अपने चुनाव अभियान के बाद रजनीकांत से मिलूंगा। उनके प्रशंसकों की तरह मुझे भी निराशा हुई है, लेकिन उनका स्वास्थ्य मेरे लिए महत्वपूर्ण है।