Kamaal Rashid Khan: बदले केआरके के सुर, बॉलीवुड वालों पर लगाया बड़ा आरोप, बोले 'विक्रम वेधा को करूंगा रिव्यू अगर...'
Kamaal Rashid Khan जेल से बाहर आने के बाद केआरके आए दिन कुछ न कुछ नए ट्वीट करते रहते हैं। पिछले दिनों कहा था कि बॉलीवुड वालों का उनकी गिरफ्तारी से कोई मतलब नहीं है। अब एक बार फिर उनके सुर बदल गए हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान आनी कि केआरके जेल से बाहर आने के बाद अपने पुराने कलेवर में वापस लौट आए हैं। वह आए दिन बॉलीवुड वालों के लिए कुछ न कुछ ट्वीट कर रहे हैं। कभी वह कहते हैं कि उनकी जान को खतरा है, तो कभी कहते हैं कि करण जौहर का उनकी गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है। अब उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और 'विक्रम वेधा' को लेकर बात की है। ऐसे में लोग भी हैरान हैं और उनके पुराने ट्वीट को लेकर असंजस में हैं। लोग उनके पुराने ट्वीट को लेकर सवाल कर रहे हैं।
विक्रम वेधा को लेकर केआरके ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया, 'मैं विक्रम वेधा का रिव्यू जरूर करूंगा, अगर फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड वाले मुझे दोबारा जेल में नहीं डालेंगे।'
I will definitely review film #VikramVedha if Bollywood people won’t put me in jail again before the release of the film.
— KRK (@kamaalrkhan) September 17, 2022
केआरके के इस ट्वीट ने फैंस को कन्फ्यूजन की स्थिति में डाल दिया है। वह कह रहे हैं कि केआरके ने 14 सितंबर को कहा था कि करण जौहर, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान का उनकी गिरफ्तारी के पीछे हाथ नहीं है। ऐसे में फिर उनके सुर बॉलीवुड वालों के लिए कैसे बदल गए?
केआरके के बदले सुर से फैंस हुए हैरान
एक यूजर ने केआरके के करण जौहर के उनके गिरफ्तारी के पीछे न होने का ट्वीट पोस्ट कर पूछा, 'तो ये क्या था?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपने खुद कहा कि करण जौहर और उनकी फिल्मों का आपकी गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है?'
बता दें कि पिछले दिनों केआरके को 2020 में किए गए ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन पर छेड़छाड़ का भी आरोप था। इन दोनों ही कारणों से केआरको को सलाखों के पीछे कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।