Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamaal R Khan Death Threat: कमाल आर खान की जान को खतरा, बेटे ने ट्वीट कर कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की तरह...'

    Kamaal R Khan Death Threat एक्टर कमाल आर खान के ट्विट्टर से उनके बेटे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके पिता की जान को खतरा हैl कमाल आर खान ने बॉलीवुड पर कई वीडियो बनाए हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    Kamaal R Khan Death Threat: कमाल आर खान की जान को खतरा बताया गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kamaal R Khan Life Under Threat: कमाल आर खान के ट्विटर अकाउंट से 2 ट्वीट किए गए हैंl इसमें जानकारी दी गई है कि कमाल आर खान की जान को खतरा है और कुछ लोग उन्हें जान से मारने का प्रयास कर रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल आर खान के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है

    कमाल आर खान के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है, 'मैं केआरके का बेटा फैजल कमाल हूंl कुछ लोग मेरे पिता को मुंबई में परेशान कर रहे हैं ताकि वे उन्हें जान से मार सकेl मैं बस 23 वर्ष का हूं और लंदन में रहता हूंl मुझे पता नहीं कि मैं अपने पिता की कैसे सहायता करूंl मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस जी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह मेरे पिता की जान बचायेl मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएंगेl'

    'सुशांत सिंह राजपूत की तरह मार दिए जाए'

    इसके बाद के ट्वीट में लिखा गया है, 'वह हमारी जान हैl मैं लोगों से भी निवेदन करूंगा कि मेरे पिता का समर्थन करें ताकि उनकी जान को बचाया जा सकेl हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मार दिए जाएl'

    कमाल आर खान को दोनों केस में जमानत मिल गई है

    कमाल आर खान सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को लेकर अपनी वीडियो को लेकर खबरों में रहते हैंl वह लगातार बॉलीवुड पर निशाना साधते हैंl उनके वीडियोज को मिलियंस में व्यूज मिलते हैंl हाल ही में उन्हें 2 केस में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाl हालांकि दोनों भी केस में उनकी जमानत हो गई है और वह कभी भी बाहर आ सकते हैंl कमाल आर खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैl इसके अलावा वह कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैl कमाल आर खान काफी विवादों में भी रहते हैl