Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalyani Jadhav Death: मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का सड़क दुर्घटना में निधन, ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 08:12 AM (IST)

    Kalyani Jadhav Death मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस समेत पूरी मराठी इंडस्ट्री शॉक्ड है। एक्ट्रेस को दखंचा राजा ज्योतिबा जैसे सीरियल में काम करने के लिए जाना जाता है।

    Hero Image
    Marathi actress Kalyani Kurle Jadhav died in road accident cement mixer collided.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kalyani Jadhav Death: मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। जानी मानी मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का कोल्हापुर में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। 32 वर्षीय एक्ट्रेस के निधन की खबर से पूरी मराठी इंडस्ट्री शोक में है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणी कुराले की मौत कोल्हापुर-सांगली हाईवे पर हुई है। हाईवे के हलोंदी इंटरसेक्शन के पास कल्याणी कुराले की मोटरसाइकिल को एक कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कल्याणी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ IPC सहित मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    वायरल हुआ आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो

    कल्याणी कुराले के निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में वह एक वायरल डायलॉग पर लिप्सिंग करती हुई दिख रही हैं और दोस्तों के बारे में बता रही है। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई दिख रही हैं, 'ऐसे ही कोई पक्का दोस्त नहीं होता, कमीनापन बराबर का होना चाहिए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sweet Kalyani Kurale Jadhav (@krsweet333)

    इन टीवी शोज में कर चुकी हैं काम

    कल्याणी कुराले को 'तुझ जीव रंगला' जैसे टीवी सीरियल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने 'दखंचा राजा ज्योतिबा' में भी काम किया है। कल्याणी ने कई अन्य मारठी टीवी शोज में काम करते हुए अहम किरदार निभाए हैं, जिसके लिए फैंस अब उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: राम चरण ने RRR के शुरुआती सीन्स की शूटिंग को लेकर किया खुलासा, 3-4 हजार लोगों के साथ इतने दिनों में किया शूट