Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki Koechlin Daughter: कल्कि ने शेयर की अपनी बेटी की क्यूट फोटो, इस अंदाज में खाए नूडल्स

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 02:00 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में कल्कि ने अपनी बेटी की एक क्यूट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में कल्कि अपनी बेटी सैफो को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Kalki Kekalan and his daughter Sappho photo source instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने अलावा अपनी बेटी की तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और जमकर कमेंट करते हैं। हाल ही में कल्कि ने अपनी बेटी की एक क्यूट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में कल्कि अपनी बेटी सैफो को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं, फोटो में उनकी बेटी नूडल्स खाती दिख रही हैं। कल्कि ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘न्यू ईयर रेजॉल्यूशन, सांस लें और अपने प्लान्स की गिनती न करें, शांति से अपना नूडल्स खाएं।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Kalki (@kalkikanmani)

    आपको बता दें कि अभिनेत्री कल्कि ने बॉलीवुड में अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप से शादी कर ली और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया। कल्कि ने देव डी के बाद जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, शांघाई, दैट गर्ल इन येलो बूट्स, ये जवानी है दीवानी जैसी कई फिल्मों में अहम किरदार निभा आया।

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो कल्कि साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ और फिल्म गोल्डफीश में वो नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी। वहीं उनको आखिरी बार फिल्म गली बॉय में देखा गया था। कल्कि ने 7 फरवरी 2020 को अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्शबर्ग के बच्चे को जन्म दिया।

    करीना कपूर ख़ान के चैट शो में व्हाट्स विमेन वॉन्ट में कल्कि ने अपने माता-पिता की बिना शादी किये मां बनने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ‘शुक्र है कि मेरे माता-पिता... रूढ़िवादी नहीं हैं। वे शादीशुदा होने या इस सबके लिहाज से बहुत रुढ़िवादी नहीं हैं। मेरी मां कहती है देखो, अगली बार जब आप शादी करना तो यह लाइफ के लिए हो। क्योंकि मेरा पहले ही एक बार तलाक हो चुका है। इसलिए वह जल्दबाजी में विश्वास नहीं करती हैं।’