Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान के बेटे की डेब्यू फिल्म में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री ! काजोल संग जमेगी जोड़ी

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 05:36 PM (IST)

    Ibrahim Ali Khan Prithviraj Sukumaran सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इब्राहिम की आने वाली फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री होने की खबस सामने आई है।

    Hero Image
    Kajol, Ibrahim Ali Khan, Karan Johar Film

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kajol And Prithviraj Sukumaran: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर एक के बाद एक अपनी फिल्म की घोषणा कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि करण जौहर जल्द एक नई फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू करेंगे। रविवार को इस फिल्म में एक्ट्रेस काजोल का भी नाम सामने आया। एक्ट्रेस जल्द अपने दोस्त-निर्देशक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। करण जौहर और काजोल ने एक साथ कई फिल्मों में किया है। हालांकि, वहीं फिल्म में एक और स्टार का नाम शामिल हुआ है। कहा जा रहा है फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार एक साथ काम करेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनटाइटल्ड फिल्म काजोल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म की स्टार कास्ट के लिए एक्टिंग वर्कशॉप और स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन दिसंबर में शुरू होने जा रहा है।

    इब्राहिम अली खान करेंगे इस फिल्म से डेब्यू

    टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे के साथ नजर आएंगी। ये वहीं फिल्म है जिस से इब्राहिम अली खान बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में इब्राहिम के साथ ही साथ काजोल भी लीड रोल में होंगी। बता दें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में करीब 12 साल के बाद काजोल की वापसी हो रही है। एक्ट्रेस को आखिरी बार करण की फिल्म माई नेम इज खान में देखा था।

    अगले साल शुरू होगी शूटिंग

    इब्राहिम अली खान की डेब्यू की शूटिंग साल 2023 में शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी करने वाले हैं। तो वहीं इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी को बीते दिनों खबर आई थी कि यह फिल्म डिफेंस फोर्स के इर्द गिर्द होगी। हालांकि अभी फिल्म को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म बड़े बजट की होगी।

    करण जौहर संग असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं इब्राहिम

    बता दें, इब्राहिम अली खान ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी काम किया है। इस मूवी में उन्होंने करण को असिस्ट किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।


    यह भी पढ़ें- www.jagran.com/entertainment/bollywood-shilpa-shetty-new-pizza-restaurant-bizza-launch-in-mumbai-23231536.html