Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: 27 साल बाद फिर प्रभु देवा के साथ दिखेगी काजोल की जोड़ी, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

    Updated: Fri, 24 May 2024 06:00 AM (IST)

    काजोल अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ फिल्म करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने प्रभु के साथ करीब 27 साल पहले तमिल फिल्म मिनसारा कनावु में काम किया था। अब वह प्रभु के साथ एक एक्शन फिल्म करने जा रही हैं। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर तमिल फिल्मकार चेरन के हाथों में होगी।

    Hero Image
    27 साल बाद फिर प्रभु देवा के साथ दिखेगी काजोल की जोड़ी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में दैनिक जागरण से बातचीत में अभिनेत्री लारा दत्ता ने कहा था कि बढ़ती उम्र ने उन्हें किरदारों की सीमाओं से मुक्त कर दिया है। अब यह बात अभिनेत्री काजोल के मामले में भी सच होती दिखाई दे रही है। काजोल अब अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर अलग-अलग भूमिकाएं में प्रयोग करने से नहीं हिचकिचा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके आगामी फिल्मों दो पत्ती, सरजमीं और मां में उनकी प्रयोगात्मक दिलचस्पी आसानी से देखी जा सकती है। अब खबर है कि इसी क्रम में वह एक बार फिर अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ फिल्म करने जा रही हैं।

    इससे पहले उन्होंने प्रभु के साथ करीब 27 साल पहले तमिल फिल्म मिनसारा कनावु में काम किया था। अब वह प्रभु के साथ एक एक्शन फिल्म करने जा रही हैं। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर तमिल फिल्मकार चेरन के हाथों में होगी।

    काजोल जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगी

    वहीं फिल्म जवान के सिनेमैटोग्राफर जीके विष्णु इस फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों पहले ही शुरू हो चुकी है। काजोल जल्द ही मुंबई में फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगी।

    फिल्म भी पैन इंडिया में प्रदर्शित की जाएगी

    वर्तमान में प्रदर्शित हो रही तमाम अखिल भारतीय (पैन इंडिया) फिल्मों की तरह इसमें भी हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा के कलाकारों के बीच संतुलन रखा गया है। यह फिल्म भी अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जाएगी। अभी तक इस फिल्म की कहानी और पृष्ठभूमि के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की संभावना है।