Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan के बाद बेटे इब्राहिम को मिलेगा Kajol का साथ, डेब्यू फिल्म में शेयर करेंगे स्क्रीन

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 06:17 PM (IST)

    इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरें तुरंत वायरल हो जाती हैं। फिलहाल वो अपने डेब्यू फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें उन्हें एक बड़ी सुपरस्टार का साथ मिला है। ये अभिनेत्री इब्राहिम अली खान के पिता यानी सैफ अली खान के साथ भी काम कर चुकी हैं।

    Hero Image
    50 साल की हुईं काजोल, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लेकर पिछले काफी वक्त से सुनने को मिल रहा है कि वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, अब अपडेट आई है कि उनकी डेब्यू फिल्म में एक बड़ी अदाकारा भी शामिल हैं, जिनके साथ सैफ अली खान भी रोमांस कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल हैं, जो 5 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने इब्राहिम अली खान को लेकर बात की और उनकी तारीफ भी की।

    इब्राहिम को स्क्रीन पर देखना चाहती हैं काजोल

    काजोल और इब्राहिम अली खान की इस अपकमिंग फिल्म का नाम 'सरजमीन' है और इसे बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में वो पहली बार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ भी नजर आएंगी। काजोल ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ बताए बिना कहा, "मैंने पहली बार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम किया है और उनके साथ काम करना बिल्कुल शानदार है और इब्राहिम भी साथ काम करने के लिए बेहतरीन हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उन दोनों को स्क्रीन पर देखना काफी दिलचस्प होगा।"

    यह भी पढ़ें- करीना कपूर की तरह Ibrahim Ali Khan का इंस्टाग्राम डेब्यू, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी संग इन 41 लोगों को किया फॉलो

    हॉरर फिल्म में नजर आएंगी काजोल

    काजोल ने इंटरव्यू में अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस् के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनके पास हॉरर, एक्शन, ड्रामा से लेकर मिस्ट्री तक, कई तरह की फिल्में हैं। वो अपने करियर में पहली बार हॉरर जॉनर में काम करेंगी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, "इसने मुझे डरा दिया था और मुझे उम्मीद है कि आपको भी डरा देगा। यह सिर्फ हॉरर से कहीं बढ़कर है। ये एक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस के तत्व हैं। आप इसे सिर्फ एक जॉनर तक सीमित नहीं रख सकते।"

    प्रभु देवा के साथ फिर बनेगी जोड़ी

    काजोल इसके अलावा वो चरण तेज उप्पलपति की एक्शन से भरपूर महारानी- क्वीन ऑफ क्वींस में भी नजर आएंगी। इसमें 27 साल बाद एक्ट्रेस प्रभु देवा के साथ फिर दिखेंगी। उन्होंने आखिरी बार राजीव मेनन की फिल्म मिनसारा कनवु में उनके साथ काम किया था।

    यह भी पढ़ें- 'तुम्हें कोई हक नहीं...', Ibrahim Ali Khan की इस फोटो को देख बोल पड़ीं Kareena Kapoor Khan, सैफ से हो रही तुलना