Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ कुछ होता है' के सेट से लेकर दुर्गा पंडाल तक, जब अचानक बिगड़ा Kajol का बैलेंस, खुद ही शेयर किया वीडियो

    Updated: Mon, 06 May 2024 01:33 PM (IST)

    काजोल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी की बातें इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो साझा किया है जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। 5 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे के मौके पर अभिनेत्री ने अपना फनी वीडियो साझा किया जिसमें वह गिरती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Kajol fall video ( Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नजर हटी... दुर्घटना घटी। ये कहावत बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) पर फिट बैठती है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अलग-अलग मौकों पर अचानक गिरते हुए नजर आ रही हैं, कभी चलते हुए तो कभी खड़े-खड़े। कभी सीढ़ियां चढ़ते कभी साइकिल चलाते हुए औंधे मुंह गिर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- कैसे वर्कआउट करती हैं Kajol, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई झलक और पूछा ये सवाल

    बार-बार गिरीं काजोल

    दुनियाभर में 5 मई को 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' सेलिब्रेट किया गया। सोशल मीडिया में इसको लेकर कई पोस्ट्स नजर आईं। सेलिब्रिटीज ने भी दिलचस्प पोस्ट और वीडियोज के जरिए इसे अपने-अपने अंदाज में मनाया। ऐसे में काजोल कैसे पीछे रह सकती थीं।

    उन्होंने देर शाम अपनी फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमे काजोल ने अपनी लाइफ की कुछ बेहद मजेदार झलकियां दिखाईं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    इस वीडियो की शुरुआत उनके दुर्गा पूजा के पंडाल से शुरू होती है, जहां वह सीढ़ियों से उतरती हैं, लेकिन इस वक्त उनका सारा ध्यान फोन में होता है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का पैर लड़खड़ाया और वह धड़ाम से गिर जाती हैं। इस दौरान कई लोग भी वहां मौजूद होते हैं।

    एक क्लिप 'दिलवाले' फिल्म के प्रमोशन के दौरान का है। काजोल स्टेज पर खड़ी होती हैं, फिर पता नहीं अचानक क्या होता है, वो लड़खड़ाते हुए नजर आती हैं, मगर सह कलाकार वरुण धवन काजोल को संभाल लेते हैं। कुछ इसी तरह गिरने-पड़ने की कुछ और घटनाओं को काजोल ने वीडियो में साझा किया है। इनमें से एक मॉल में पैर स्पिल होने का है, वहीं कुछ कुछ होता है फिल्म के दौरान साइकिल चलाते हुए भी काजोल गिरते हुए दिख रही हैं।

    आइए थोड़ा चिल करें

    काजोल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- अपनी सभी तस्वीरे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कैमरा के सामने मेरा व्यवहार आश्चर्यजनक रूप से अच्छा है तो आइए थोड़ा चिल लें और कुछ वीडियो दोबारा देखें, जिन्होंने अन्य लोगों को भी हंसाया है।

    यह भी पढ़ें-  बेटी Nysa Devgan के बर्थडे पर काजोल ने लुटाया बेशुमार प्यार, बोलीं- जान लो, तु्म्हें हमेशा...