Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता को याद करके भावुक हुई काजोल, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कही ये बात

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 01:39 PM (IST)

    काजोल अपने शानदार अभिनय से पिछले कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हमेशा अपनी मुस्कराहट से सबको दीवाना बनाने वाली काजोल हाल ही में अपने पिता शोमू मुखर्जी को याद करते हुए काफी भावुक हो गईं और उन्होंने पिता की डेथ एनिवर्सरी पर एक नोट लिखा।

    Hero Image
    kajol gets emotional to miss his father shomu mukherjee on his death anniversary. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बड़े परदे पर कई सुपरहिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री काजोल लगातार अपने फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं। काजोल सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने प्रशंसकों का अपनी खूबसूरत तस्वीरों से दिल जीत लेती हैं। लेकिन ऐसा बहुत ही कम मौकों पर देखने को मिलता है कि काजोल सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करें। हाल ही में अपने पिता की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर काजोल सोशल मीडिया पर काफी भावुक दिखीं। उन्होंने अपने पिता शोमू मुखर्जी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और बताया कि वह उन्हें कितना याद करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल ने पिता के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर

    काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता शोमू मुखर्जी के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। 10 अप्रैल को उनके पिता शोमू मुखर्जी की डेथ एनिवर्सरी थी और इसी मौके पर काजोल ने ये तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में काजोल अपने पिता के साथ खिलखिलाते हुए कैमरा के लिए पोज दे रही हैं। तस्वीर में पिता और बेटी के बीच की खास बॉन्डिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, '14 साल पहले आप मुझे छोड़कर चले गए, मैं आज भी ऐसा ही महसूस करती हूं। मिस यू'। इसके साथ ही काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'पिता और बेटी, हमेशा आपके लिए बेबी'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    काजोल ने हाल ही में एक शो में किया था दिल का हाल बयां

    काजोल कई मौकों पर अपने माता-पिता के बारे में बात करती हुई दिखाई देती हैं। हाल ही में उन्होंने 'नेटफ्लिक्स बहन स्प्लेनिंग' के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी मां तनुजा और पिता शोमू के अलग होने के बारे में बात की थी। काजोल ने अपना दिल का हाल बयां करते हुए कहा, 'जब मैं साढ़े चार साल की थी, तभी मेरे पैरेंट एक-दूसरे से अलग हो गए थे। मुझे कई बार उन बच्चों को देखकर अजीब लगता था जो अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। लेकिन मैं अपने माता-पिता दोनों से ही अलग-अलग बहुत प्यार किया है और साथ में भी बहुत प्यार किया है'। काजोल ने ये भी कहा कि उनकी परवरिश बहुत ही अच्छे तरीके से की गई है और वह खुद को लकी मानती हैं कि उन्हें इतने फॉर्वर्ड सोच रखने वाले शानदार लोगों ने पाल पोसकर बड़ा किया है।

    मां तनुजा ने 1973 में शोमू मुखर्जी से शादी

    आपको बता दें कि काजोल की मां और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा ने साल 1973 में बंगाली फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां हैं। जहां बड़ी बेटी काजोल बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शामिल हैं तो वही छोटी बेटी तनिषा भी अभिनय की दुनिया में अपना हाथ आजमा चुकी हैं। जब तनुजा और शोमू शादी के बंधन में बंधे थे तो दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन होने लगी और वह एक-दूसरे से अलग हो गए।