Kajal Aggarwal As Kattappa: काजल अग्रवाल बनी बेटे नील के साथ कटप्पा, देखें वायरल तस्वीरें
Kajal Aggarwal As Kattappa काजल अग्रवाल ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की हैl ऐसा कर उन्होंने फिल्म बाहुबली के बहुचर्चित सीन की नकल की हैl उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Kajal Aggarwal As Kattappa: काजल अग्रवाल ने बाहुबली फिल्म के एक सीन की नकल की हैl इस फिल्म में वह कटप्पा की भूमिका में नजर आ रही हैंl वहीं उन्होंने बेटे नील के पैर को अपने माथे पर रखा हैl उन्होंने ऐसा कर निर्देशक एसएस राजामौली को ट्रिब्यूट दिया हैl काजल अग्रवाल जल्द कमल हसन की इंडियन 2 के साथ वापसी करने वाली हैंl
काजल अग्रवाल ने बाहुबली द बिगिनिंग के एक सीन की नकल की है
काजल अग्रवाल ने फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग के एक सीन की नकल की हैl इसमें उनके अलावा उनके बेटे के पैर नजर आ रहे हैंl काजल अग्रवाल ने अपने बेटे के पैर को अपने माथे पर लगाया हैl उन्होंने यह तस्वीर एसएस राजामौली को समर्पित की हैl दरअसल फिल्म बाहुबली में कटप्पा की भूमिका निभा रहे सत्यराज प्रभास का पैर अपने माथे पर रखते हैंl तस्वीरें शेयर करते हुए काजल ने लिखा है, 'एसएस राजामौली सर यह नील और मेरी ओर से आपके प्रति समर्पण हैl हम ऐसा कैसे नहीं करेंगेl'
काजल अग्रवाल ने मदर्स डे के अवसर पर बेटे की तस्वीर शेयर की थी
गौरतलब है कि मदर्स डे के अवसर पर काजल अग्रवाल ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की थीl उन्होंने बताया था कि यह उनके लिए बहुत खास हैl काजल अग्रवाल को पिछली बार तमिल की रोमांटिक फिल्म हे सिनामिका में देखा गया थाl उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया थाl उन्हें अप्रैल 2022 में बेटा हुआ हैl
काजल अग्रवाल कमल हासन की इंडियन 2 में नजर आएंगी
हाल ही में नेहा धूपिया के साथ एक बातचीत में काजल अग्रवाल ने खुलासा किया कि वह कमल हासन की इंडियन 2 के माध्यम से सेट पर वापस लौटी है और इस फिल्म की शूटिंग 13 सितंबर से शुरू होगीl इंडियन 2 1996 में आई फिल्म की सीक्वल हैl इस फिल्म के माध्यम से कमल हासन और निर्देशक शंकर एक बार फिर साथ आ रहे हैंl वहीं फिल्में सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल की अहम भूमिका हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।