Kajal Aggarwal Wedding Photos: काजल-गौतम की शादी की तस्वीरें वायरल, देखें- इनसाइड फोटोज
Kajal Aggarwal Wedding Photosबॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और बिजनेसमैन गौतम किचलू शादी के बंधन में बंध गए हैं। काजल और गौतम की शादी पर सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें काफी शेयर का जा रही हैं और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और बिजनेसमैन गौतम किचलू शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने शुक्रवार को मुंबई के ताज महल पैलेस में एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। काजल और गौतम की शादी पर सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें काफी शेयर का जा रही हैं। खास बात ये है कि इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर काजल के फैन पेज शादी की तस्वीरें लगाता शेयर कर रहे हैं।
इन तस्वीरों में शादी से पहले काजल के तैयार होने से लेकर वरमाला और फेरे की तस्वीरें भी शामिल हैं। वैसे तो शादी में कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा लोगों ने शिरकत नहीं की थी और शादी में कुछ खास मेहमानों ने ही हिस्सा लिया था। काजल की शादी के साथ ही शादी में काजल के लुक की भी काफी चर्चा है और लोगों को उनकी तस्वीरें पसंद आ रही हैं और काजल काफी खुबसूरत भी लग रही हैं। आप भी देखिए- शादी की ये तस्वीरें...
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
काजल की शादी के बाद उनके फैंस के साथ ही फिल्मी हस्तियां भी उन्हें शादी की बधाइयां दे रही हैं। बता दें कि काजल ने 6 अक्टूबर को उद्यमी गौतम किचलू के साथ अपनी शादी का एलान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि शादी के बाद भी वो फ़िल्मों में काम करना जारी रखेंगी। साथ ही इंस्टाग्राम पर उनकी हल्दी, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Pretty bride #kajalagarwal ❤ #desibride #bigfatindianwedding #mehndi
कौन हैं गौतम किचलू
काजल के होने वाले पति गौतम किचलू एक उद्यमी और इंटीरियर डिज़ाइंस कला के शौकीन और प्रशंसक हैं। गौतम के इंस्टाग्राम एकाउंट के मुताबिक वो इंटरनेट उद्यमी हैं। आंतरिक साज-सज्जा और टेक डिज़ाइंस के प्रशंसक हैं। इंटीरियर डेकोरेशन की वेबसाइट चलाते हैं। गौतम मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल के छात्र रहे हैं, जिसके बाद वो अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी पढ़ने चले गये। Discern Living नाम की अपनी वेबसाइट शुरू करने से पहले वो फैबफर्निश के वाइस प्रेसीडेंट और द एलीफेंड कंपनी के सीईओ रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।