Kajal Aggarwal Wedding: काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने की शादी, सिलेब्रिटीज ने दी बधाइयां
Kajal Aggarwal Wedding काजल अग्रवाल बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl काजल अग्रवाल गौतम किचलू से विवाह कर रही हैl इस ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल गौतम किचलू से शादी कर ली हैंl इसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl कई कलाकारों ने काजल अग्रवाल को शादी की बधाई दी हैl इनमें सोफी चौधरी, सोनू सूद और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार शामिल हैl दरअसल शादी के अवसर पर काजल अग्रवाल ने अपनी एक फोटो शेयर की हैl इसमें उन्हें तैयार होते हुए देखा जा सकता हैl इसके बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया हैl
रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'काज, आप दोनों को ढेर सारा प्यार।' वही सोनू सूद ने लिखा है, 'बधाइयां दोस्त, पार्टी बाकी है।' फिल्म अभिनेत्री सोफी चौधरी ने भी काजल अग्रवाल को शादी पर बधाई दी हैl उन्होंने लिखा है, 'बहुत क्यूट लग रही हों, ढेरों बधाइयांl'
View this post on Instagram
🥳Happy married lyf dear 💕 @kajalaggarwalofficial @kitchlug . . @kajal_version
गौरतलब है कि काजल अग्रवाल बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl काजल अग्रवाल गौतम किचलू से विवाह कर रही हैl इस बात की जानकारी उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी थीl शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से की गई थीl
View this post on Instagram
हालांकि कोरोना के चलते इसे ज्यादा बड़ा समारोह ना बनाते हुए घर के कुछ खास लोगों और दोस्तों को बुलाया गया हैl काजल अग्रवाल ने दक्षिण की भी कई फिल्मों में काम किया हैl वह दक्षिण में एक बहुत बड़ी अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैंl उन्होंने दक्षिण भारत में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया हैl
View this post on Instagram
काजल अग्रवाल के मंगेतर गौतम किचलू ने पारंपरिक अवतार में एक दूल्हे के रूप में अपनी पहली झलक भी दी, इसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। मुंबई स्थित गौतम किचलू एक व्यवसायी है, ने शुक्रवार शाम को काजल के साथ शादी के बंधन में बंध गएl उन्हें शादी स्थल पर बालकनी में फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए स्पॉट किया गया। उन्होंने एक शानदार आइवरी शेरवानी पहनी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।