Kajal Aggarwal ने शादी को एक महीना पूरा होने पर शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, गौतम किचलू संग कर रहीं जमकर मस्ती
Kajal Aggarwal शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मालदीव गयी थीं जहां उनकी अंडर वॉटर तस्वीरें काफ़ी वायरल हुईं। वोग को दिए इंटरव्यू में काजल ने अपनी शादी और गौतम संग लव स्टोरी पर खुलकर बात की थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिण भारत सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल और बिज़नेसमैन गौतम किचलू की शादी को एक महीना पूरा हो गया। 30 अक्टूबर को काजल ने मुंबई में गौतम के साथ सात फेरे लिये थे। शादी की पहली मंथली एनिवर्सरी पर काजल ने पति के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं।
काजल ने इन तस्वीरों के साथ हैप्पी वन मंथ हैशटैग लिखा है। यह तस्वीरें काजल की शादी के किसी फंक्शन की लग रही हैं। दोनों पति-पत्नी काफ़ी प्लेफुल मूड में हैं और पार्टी और म्यूज़िक का लुत्फ़ उठा रहे हैं। काजल और गौतम की शादी मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में हुई थी। पैनडेमिक की वजह से शादी में ज़्यादा लोग शामिल नहीं हुए। परिवार और नज़दीकी दोस्त ही काजल की शादी में बाराती बने।
View this post on Instagram
शादी के बाद काजल हनीमून मनाने के लिए मालदीव गयी थीं, जहां उनकी अंडर वॉटर तस्वीरें काफ़ी वायरल हुईं। वोग को दिए इंटरव्यू में काजल ने अपनी शादी और गौतम संग लव स्टोरी पर खुलकर बात की थी।
View this post on Instagram
काजल ने बताया, ''गौतम और मैंने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया, हम लोग 7 साल से दोस्त हैं। धीरे-धीरे हमारी दोस्ती और गहरी होती गई और हम दोनों एक दूसरी ज़िंदगी का जरूरी हिस्सा बन गए। हम बहुत मिला करते थे। फिर चाहे वो कोई सोशल पार्टी हो या फिर कोई प्रोफेशनल मीटिंग हम हमेशा साथ होते थे। लॉकडाउन के दौरान हम कई हफ्तों तक एक दूसरे से मिल नहीं पाए, एक दूसरे को देख नहीं पाए। कई बार तो हम मास्क लगाकर ग्रोसरी स्टोर पर मिला करते थे। इस दौरान हमें ये एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं।''
View this post on Instagram
काजल ने अपनी शादी की सूचना 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर साझा की थी। काजल ने लिखा था- इस पैनडेमिक ने निश्चित रूप से हमारी ख़ुशियों को सादगी से भर दिया है, मगर हम साथ में अपनी ज़िंदगी शुरू करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और जानते हैं कि आप सब हमारी ख़ुशियों के लिए ख़ुद भी ख़ुश हो रहे होंगे। इस अद्भुत शुरुआत के लिए हमें आपका आशीर्वाद चाहिए। मैं अभी भी वो सब करती रहूंगी, जिसमें मुझे सबसे अधिक आनंद आता है, लोगों का मनोरंजन करना, मगर अब इसके मायने और उद्देश्य बदल जाएंगे। आपके अंतहीन सहारे के लिए शुक्रिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।