Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajal Aggarwal ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर किया बीमारी का खुलासा, फैंस से की ये खास अपील

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 04:45 PM (IST)

    साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा करती रहती हैं। अब उन्होंने सोमवार 8 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।

    Hero Image
    Kajal Aggarwal has revealed the disease by sharing the post on Instagram. photo source @kajalaggarwalofficial

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा करती रहती हैं। अब उन्होंने सोमवार 8 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी ब्रोन्कियल अस्थमा के बारे में बताया है। वहीं उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें छोटी सी उम्र में डेयरी उत्पादों और चॉकलेट से दूर रहने के लिए कहा था। जो एक छोटी बच्ची के रूप में काफी मुश्किल काम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)

    उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘जब मुझे अपने ब्रोन्कियल अस्थमा के बारे में पता चला, तब में 5 साल की थी। मुझे याद है उस वक्त मुझे कई चीजें जैसे डेयरी उत्पादों और चॉकलेट खाने के लिए डॉक्टरों ने मना कर दिया। जो एक छोटे बच्चे के लिए काफी मुश्किल काम है। जैसे जैसे मैं बड़ी हुई मुझे चीजें समझ में आने लगीं। वहीं जब में कहीं घूमने जाती या ट्रिप जाती तो अक्सर मेरा सामना सर्दी, धूल, धुएं जैसी चीजों से होता था और इस वजह से मुझे बहुत परेशानी होती थी।’

    ‘जब मुझे अस्थमा के लक्षण सामने आते थे तो मेरी सांस फूलने लगती थी। तो मैंने इससे बचने के लिए इन्हेलर्स का उपयोग करना शुरू कर दिया और मैंने लगभग अपनी स्थिती में काफी बदलाव देखा। अब ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा अपने पास रखती हूं, निश्चित रूप से लोग मुझसे अजीब सवाल करते हैं। हमारे देश में लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्हें इनहेलर की काफी जरूरत है, लेकिन सामाजिक डर की वजह से लोग इन्हेलर्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं।’

    उन्होंने ने आगे लिखा, ‘निजी तौर पर या सार्वजनिक रूप से इन्हेलर्स का उपयोग करने में शर्मिदा होने की कोई बात नहीं है। बल्कि जो लोग इस बिमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें इसके इस्तेमाल के बारे में जागरूक करना चाहिए और मैं देश को ये महसूस कराने में मदद करने के लिए, आज से #SayyesToInhalers और मैं अपने दोस्तों, फैंस, परिवार से अपील करती हूं कि इन्हेलर्स के बारे लोगों को बताएं और जागरूक करें।’