Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी नदी में कूदकर जान देने वाला था 'सुरों का सरताज', बनने चला था साधु... कैसे बन गया बॉलीवुड का बड़ा सिंगर?

    बॉलीवुड में कई ऐसे गायक रहे जिन्हें उनकी किस्मत मायानगरी मुंबई ले आई और आज वह दिग्गज गायकों में गिने जाते हैं। एक ऐसा ही सिंगर संगीत की दुनिया में आया और अपनी आवाज और गानों से दर्शकों के दिलों में छा गया। आज हम उसी सिंगर की शुरुआती जर्नी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    कभी साधु बनने ऋषिकेश गया था ये गायक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक इंडस्ट्री का एक शानदार गायक जो मथुरा में जन्मा और 14 साल की उम्र में घर से भाग गए ताकि अपने सपनों को पूरा कर सके। मगर किस्मत की डोर उन्हें कहां-कहां खींच कर ले जाएगी, यह उन्हें कभी नहीं पता था। वह कभी साधु बनने गए तो कभी नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गायक कोई और नहीं बल्कि पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित कैलाश खैर (Kailash Kher) हैं। 7 जुलाई 1973 को मेरठ में जन्मे कैलाश के पिता एक लोक गायक थे। उन्होंने अपने पिता से गायिकी सीखी और तभी से उन्हें गायक बनने की ठान ली थी। अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक अच्छे गुरु की तलाश में कैलाश खेर सिर्फ 14 साल की उम्र में घर से भाग गए थे। मगर उन्हें कोई ऐसा गुरु नहीं मिला जो उन्हें संगीत की दुनिया की राह दिखा सके।

    नदी में कूदने वाले थे कैलाश खेर

    थक हारकर कैलाश खेर ने बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला किया। उन्होंने एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया जो डूब गया। इससे वह इतना टूट गए थे कि उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश तक कर ली थी। वह साधु बनने ऋषिकेश भी चले गए थे। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए थ्रोबैक इंटरव्यू में गायक ने कहा था-

    बिजनेस डूबने के बाद मैं साधु बनने के लिए ऋषिकेश चला गया था। हालांकि, मुझे लगा था कि मैं वहां फिट नहीं बैठूंगा क्योंकि मेरे साथी मुझसे उम्र में छोटे थे और मेरे विचार उनसे कभी मेल नहीं खाते थे। मैं डिप्रेस था क्योंकि मैं हर चीज में असफल हो रहा था। इसलिए एक दिन मैंने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें- श्रीराम के दर्शन करने को लेकर Kailash Kher के साथ हुआ था दिव्य चमत्कार, बोले- ये पल को कभी नहीं भूल सकता

    Kailash Kher

    Photo Credit- Instagram

    कैलाश खेर को इस गाने से मिला ब्रेक

    उस वक्त घाट पर मौजूद एक शख्स ने कैलाश खेर की जान बचा ली थी। अपनी जिंदगी से निराश गायक ने एक रोज मुंबई जाने का फैसला किया। उनका एक दोस्त मुंबई में था जो फिल्मी दुनिया से जुड़ा था। वह उनके पास चले गए और उन्होंने एक जिंगल से अपना करियर शुरू किया। कैलाश खेर को बड़ा ब्रेक 'अल्लाह के बंदे' गाने से मिला। इस गाने ने उनकी किस्मत ऐसे बदली कि आज वह भारतीय सिनेमा के दिग्गज गायक हैं।

    Kailash Kher Songs

    Photo Credit- Instagram

    कैलाश खेर के बेस्ट गाने

    पद्मश्री से नवाजे जा चुके कैलाश खेर ने अपने दो दशक के करियर में कई खूबसूरत गाने गाए हैं जिनकी लिस्ट यहां देखें...

    • सैयां
    • तेरी दीवानी
    • पिया घर आवेंगे
    • तेरे नैना
    • यूं ही चला चल
    • करले जुगाड़ करले
    • अर्जियां
    • जय जयकारा
    • तेरी मर्जी ऐ खुदा
    • चांदन में
    • बम लहरी
    • छाप तिलक

    यह भी पढ़ें- 'बड़े लोग छोटी हरकतें कर देते हैं', शाहरुख की फिल्म से रिप्लेस होने पर सालों बाद छलका Kailash Kher का दर्द