Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Singh Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ने Adult केटेगरी में बनाया नया रिकॉर्ड

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jul 2019 09:02 PM (IST)

    Kabir Singh Box Office Collection Shahid Kapoor की फिल्म ने महज पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। बुधवार को फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

    Kabir Singh Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ने Adult केटेगरी में बनाया नया रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Singh Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस साल 2019 में Uri The Surgical Strike के बाद शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने सबको चौंका दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए कबीर सिंह कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और लगातार फिल्म की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। अब फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है जो अभी तक कोई फिल्म नहीं कर पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अगर बात करें ए सर्टिफाइड (एडल्ट केटेगरी) फिल्मों की तो कबीर सिंह अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह पहली फिल्म बन चुकी है जिसने एडल्ट केटेगरी में 200 करोड़ की कमाई की है। कबीर सिंह का ए सर्टिफिकेट मिला है। कबीर सिंह 134.42 करोड़ से ज्यादा कमाई कर पहले ही इस केगेटरी में टॉप पर आ गई थी। फिल्म ने ग्रैंड मस्ती को पीछे छोड़ दिया था जिसने 102 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था। इस मामले में कबीर सिंह ने महज 5 दिनों के अंदर पहला पायदान हासिल किया है। अब फिल्म आज मतलब बुधवार को 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी तो इस प्रकार यह पहली ए सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्म होगी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की है।

    A Certified सबसे ज्यादा कलेक्शन हासिल करने वाली फिल्में -

    Kabir Singh – Rs. 198.95 cr 

    Grand Masti – Rs. 102 cr

    Veere Di Wedding – Rs. 81.39 cr

    Satyameva Jayate – Rs. 80.50 cr

    The Dirty Picture – Rs. 80 cr

    Raaz 3 – Rs. 70.07 cr

    Udta Punjab – Rs. 60.33 cr

    Wanted – Rs. 60.24 cr

    Shootout At Wadala – Rs. 60.18 cr

    शाहिद कपूर की फिल्म ने रिलीज से पांचवें दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म 2019 में रिलीज हुई फिल्मों द्वारा 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई थी। चूंकि फिल्म ने महज पांच दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया था। 

    यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Office Collection 2019: Shahid Kapoor की 200 करोड़ी फिल्म Uri The Surgical Strike को देगी चैलेंज

     

    comedy show banner