Rajinikanth की Kabali के प्रोड्यूसर KP Choudhary का हुआ निधन, गोवा में लटका मिला शव
साउथ सिनेमा से एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कबाली को बनाने वाले निर्माता केपी चौधरी (KP Choudhary) का निधन हो गया है। तेलुगु सिनेमा के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में वह काम कर चुके थे। अब अचानक उनकी मौत की खबर ने सितारों समेत फैंस को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि उनका निधन कैसे हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। रजनीकांत की फिल्म कबाली (Kabali Movie) को प्रोड्यूस करने वाले निर्माता केपी चौधरी (KP Choudhary) का निधन हो गया है। तेलुगु सिनेमा के कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्स वह रह चुके थे। अब अचानक उनकी मौत की खबर ने सितारों समेत फैंस को हैरान कर दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी है कि तेलुगु फिल्ममेकर केपी चौधरी का शव गोवा के एक गांव में फांसी पर लटका पाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह बीते सात महीनों से किराए के घर में अकेले रह रहे थे।
मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
44 वर्षीय प्रोड्यूसर केपी चौधरी, जो रजनीकांत की फिल्म कबाली के तेलुगु संस्करण के निर्माता थे। पुलिस को उनका शव सियोलीम गांव में किराए के मकान में मिला। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी को उत्तर गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने दी। उनका कहना है कि अंजुना पुलिस स्टेशन के सियोलीम चौकी को इस मामले की जानकारी मिली और आगे की जांच शुरू की जा चुकी है।
STORY | Telugu film producer K P Choudhary found hanging in Goa; probe underway
READ: https://t.co/4P3PPgyiwG pic.twitter.com/tK8g4C3TBc
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2025
ये भी पढ़ें- Vettaiyan Worldwide Collection Day 11: 'वेट्टैयन' के आगे नहीं चला किसी का सिक्का, दुनियाभर में छाप डाले इतने नोट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केपी चौधरी ने आज सुबह अपने दोस्त का फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने फ्लैट के मालिक को कॉल किया, तो ओनर देखने पहुंचे। जब वह केपी चौधरी को देखने गए तो उनका शव फंदे से लटका मिला। इसके तुरंत बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केपी चौधरी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उनके ऊपर कर्ज का बोझ भी काफी ज्यादा था। इंडस्ट्री में कई असफलताओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें पैसों के नुकसान झेलने पड़े।
इन फिल्मों से जुड़ा था नाम
केपी चौधरी खम्मल जिले के बोनाकल के रहने वाले थे। उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री थी। पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पुणे के एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में बतौर डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस काम किया था। इसके बाद साल 2016 में केपी ने रजनीकांत की फिल्म कबाली को प्रोड्यूस किया था। बता दें कि उन्होंने सरदार गब्बर सिंह, कनितन और सीताम्मा वकित्लो सिरिमल्ले चेट्टू के डि्ट्रीब्यूशन राइट्स भी खरीदे थे।
केपी चौधरी इस मामले में हो चुके थे गिरफ्तार
बता दें कि तेलुगु सिनेमा के निर्माता केपी चौधरी को साल 2023 में साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- 33 साल बाद मचेगा धमाल, 'थलाइवा 170' में दिखेगा अमिताभ बच्चन-रजनीकांत का जलवा, सोशल मीडिया पर छायी ये फोटो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।