Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaali Poster Controversy: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने लीना मणिमेकलाई को लगाई लताड़, कहा, 'फेमस होने के लिए..'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 01:58 PM (IST)

    Kaali Poster Controversy काली फिल्म पोस्टर विवाद में अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने लीना मणिमेकलाई को लताड़ लगाई हैl काली फिल्म के पोस्टर को लेकर काफी विवाद हुआ हैl

    Hero Image
    Kaali Poster Controversy: मीरा चोपड़ा ने काली फिल्म विवाद पर प्रतिक्रिया दी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kaali Poster Controversy: काली पोस्टर विवाद इन दिनों मीडिया की खबरों में बना हुआ हैl निर्माता लीना मणिमेकलाई ने एक विवादित पोस्टर बनाया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ हैl अब प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने निर्माता लीना मणिमेकलाई को लताड़ लगाई हैl मीरा चोपड़ा ने सेक्शन 375 और कमाठीपुरा जैसी फिल्मों में काम किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरा चोपड़ा ने निर्माता लीना मणिमेकलाई को लताड़ लगाई है

    मीरा चोपड़ा ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'फ्रीडम सिनेमा और कहानियों के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना या समाज के किसी वर्ग को नीचा दिखाना था कि आप विवाद को जन्म दे सके और लाइमलाइट पा सकेl यह किसी क्रिएटिव किताब में नहीं आताl मैं हमारे देवी-देवताओं के ऐसे चित्रण को बुरा मानती हूं अगर लोग इसे स्वतंत्रता मानते हैं तो मैं उनके लिए दुखी हूंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

    View this post on Instagram

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

    मीरा चोपड़ा इन दिनों अलग-अलग विषयों पर आधारित फिल्मों में काम कर रही हैं

    मीरा चोपड़ा इन दिनों अलग-अलग विषयों पर आधारित फिल्मों में काम कर रही हैंl इसमें फिल्म सफेद का पहला लुक कांस फिल्म फेस्टिवल में एआर रहमान ने रिलीज किया हैl इसके अलावा वह सुपर वीमेन में भी नजर आएंगेl मीरा चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

    View this post on Instagram

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

    लीना मणिमेकलाई पर कई राज्यों के एफआईआर दर्ज की गई है

    लीना मणिमेकलाई पर कई राज्यों के एफआईआर दर्ज की गई हैl वहीं ट्विट्टर ने उनपर कार्रवाई करते उनके विवादित ट्वीट को हटा दिया हैl इतना सब होने के बाद भी लीना मणिमेकलाई ने माफी नहीं मांगी हैl इसके चलते लोगों के मन में उनके प्रति चिढ़ बढ़ती जा रही हैl लीना मनिमेकलाई की फिल्म काली एक डॉक्यूमेंट्री हैl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

    View this post on Instagram

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)