Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jungle Cry Trailer: अभय देओल लेकर आ रहे हैं रग्बी टीम 'जंगल क्राई', गरीब आदिवासी बच्चों की जोश से भरी ये कहानी आपको कर देगी हैरान

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 03:36 PM (IST)

    ये फिल्म ओड़िसा के 12 अनाथ और गरीब आदिवासी बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। जो रग्बी जैसे गेम के लिए ट्रेनिंग लेते हैं जिसके बारे में उन्होंने कभी सुना तक नहीं है। जंगल क्राई इन बच्चों के स्ट्रगल और आगे बढ़ने की जोश भरी कहानी है।

    Hero Image
    Jungle Cry Trailer Abhay Deol Instagram account

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता अभय देओल की रग्बी पर आधिरित फिल्म 'जंगल क्राई' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म ओडिशा के 12 अनाथ और गरीब आदिवासी बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। जो रग्बी जैसे गेम के लिए ट्रेनिंग लेते हैं, जिसके बारे में उन्होंने कभी सुना तक नहीं है। इसके साथ ही वे 2007 में यूके में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जूनियर रग्बी टूर्नामेंट में खेलने के लिए भी जाते हैं। फिल्म 'जंगल क्राई' इन बच्चों के स्ट्रगल और आगे बढ़ने की जोश भरी एक सच्ची कहानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के 12 वंचित बच्चों की रग्बी टीम के बारे में हैं। 'जंगल क्राई' में अभिनेता अभय देओल फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं। जो इन 12 बच्चों को ढूढते हैं और उन्हें टीम में भर्ती होने के लिए राजी करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि रग्बी की टीम में शामिल ये ऐसे बच्चे हैं जिनके पास खाने को खाना और पहनने को जूते तक नहीं हैं। इसके बावजूद भी वे सारी बाधाओं को पार करके रग्बी सीखते हैं और इंडिया को रिप्रेसेंट करने विदेश तक जाते हैं।

    ट्रेलर के बीच में यह भी दिखाया गया कि अपने से बेहतर खिलाड़ियों को देखकर अभावों में पले बढ़े इन बच्चों का मनोबल कई बार टूटता है और गेम से पीछे भी हट जाते हैं। लेकिन हर बार वे गिर कर उठना सीखते हैं और ऐसे ही संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं। फिल्म 2007 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर रग्बी टूर्नामेंट में ओडिशा इंस्टीट्यूट के 12-छात्रों के रग्बी टीम की शानदार जीत पर आधारित है। जो इसे एक इंस्पिरेशनल स्पोर्ट्स ड्रामा जॉनर की फिल्म बनाता है। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर,

    View this post on Instagram

    A post shared by Lionsgate Play (@lionsgateplayin)

    यह फिल्म बॉलीवुड और हॉलीवुड के को-प्रोडक्शन में बनी है। इसके साथ ही फिल्म में देश और विदेश दोनों के कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन सागर बल्लारी ने किया है। फिल्म में अभय देओल के अलावा अमेरिकी अभिनेत्री एमिली शाह भी हैं, जो 'जंगल क्राई' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अभय और एमिली के अलावा अतुल कुमार, स्टीवर्ट राइट और जूलियन लुईस जोन्स भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का प्रीमियर 3 जून को भारत में लायंसगेट प्ले पर होगा।