Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडिशन अच्छा होने के बावजूद लाल सिंह चड्ढा में क्यों नहीं हुई जुनैद की कास्टिंग, Aamir khan थे वजह?

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 07:26 PM (IST)

    जुनैद (Junaid) फिल्म महाराज में नजर आए थे जिसमें उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हुई थी। ये उनका ओटीटी डेब्यू था जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा रोल भी ऑफर हुए थे। आमिर खान के बेटे जुनैद ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें फिर भी इसमें रोल ऑफर नहीं हुआ।

    Hero Image
    आमिर खान के बेटे ने दिया था लाल सिंह चड्ढा का ऑडिशन

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड में नोपोटिज्म किस हद तक है इससे हर कोई वाकिफ है। एक न्यूकमर को इंडस्ट्री में आकर नाम कमाने और रोल पाने में जितनी मेहनत लगती है उतना ही ये काम किसी नेपो किड के लिए सरल होता है। कम से कम उन्हें बाहर से बड़े रोल तो ऑफर होते हैं। इस बात को हाल ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने स्वीकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुनैद ने स्वीकार किया कि महाराज में उन्हें रोल इसलिए ऑफर हुआ क्योंकि वो आमिर खान के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि शायद अगर उनके पीछे आमिर का नाम नहीं होता तो उनके लिए ये रोल पाना काफी चैलेंजिंग होता।

    कैसे मिली महाराज?

    एनडीटीवी युवा पर एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जुनैद ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों पर खुलकर बात की। जुनैद से पूछा गया कि पहला रोल मिलने से पहले उन्हें किस तरह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा? इस पर उन्होंने कहा,“मुझे लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर हम अक्सर कई चीजों की टेस्टिंग कर रहे होते हैं। कभी-कभी कुछ हिस्सा आपको मिलता है, कुछ नहीं मिलता। यह सच है कि महाराज के पहले मैंने कुछ ऑडिशन दिये थे लेकिन वो नहीं हुए उस वक्त।

    यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी के साथ रोमांस करेंगे Aamir Khan के बेटे जुनैद, दोनों की नई फिल्म इस दिन हो रही रिलीज

    लाल सिंह चड्ढा के लिए दिया था ऑडिशन

    इस बीच जुनैद ने बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए भी ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा कि पापा (आमिर खान) को मेरा ऑडिशन अच्छा लगा लेकिन फिल्म के बजट की वजह से मुझे कास्ट नहीं किया जा सका। फिल्म उस जगह पर बजटेड थी जहां किसी नए एक्टर को कास्ट नहीं किया जा सकता था।

    यह भी पढ़ें: जुनैद खान ने बताया डेब्यू फिल्म Maharaj पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का रिएक्शन, कहा- जब पापा मूवी देखते...