Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 90s में कैसे होता था माधुरी, मनीषा, रवीना, करिश्मा में कॉम्पीटिशन, जूही चावला ने खोला राज

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 08:35 AM (IST)

    जूही चावला की फिल्म एक लड़की को देखा लगा 1 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जूही और अनिल की जोड़ी भी नजर आएगी।

    Exclusive: 90s में कैसे होता था माधुरी, मनीषा, रवीना, करिश्मा में कॉम्पीटिशन, जूही चावला ने खोला राज

    अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। जूही चावला इन दिनों अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अहम किरदार निभाते नजर आने वाली रही हैं. हाल ही में जूही ने अपनी खास बातचीत में बताया कि 90 के दौर में किस तरह अभिनेत्रियों में भी प्रतिस्पर्धा होती थी.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूही कहती हैं कि हालांकि इसके बारे में काफी कुछ तो लिखा जा ही चुका है. लेकिन वह कहती हैं कि मुझे पहले उतना समझ नहीं आता था कि किस स्क्रिप्ट को न नहीं कहना चाहिए और किसको हां. चूंकि मैं टॉप की एक्ट्रेस थी तो जाहिर सी बात है कि मैं हमेशा लीड किरदारों को ही प्राथमिकता देती थी. जूही ने यह राज भी खोला कि यह सच है कि उनके पास यश चोपड़ा दिल तो पागल है की स्क्रिप्ट लेकर आये थे और फिल्म में उन्हें करिश्मा कपूर वाला रोल मिला था. यश चोपड़ा ने उन्हें तीन बार स्क्रिप्ट पढ़ने को कहा था और बार-बार किरदार के बारे में सोचने को कहा था कि वह इस फिल्म को करें. यश की पहली पसंद वही थीं. लेकिन जूही साफ कहती हैं कि मैं डर कर चुकी थी उनके साथ मुझे नहीं लगा कि मुझे सेकेंड लीड करना है. वह चाहती थीं कि फिल्म में फर्स्ट लीड ही करें. सो, उन्होंने मना कर दिया. जूही कहती हैं कि इसके बाद वह रोल करिश्मा को मिला था. 

    जूही आगे कहती हैं कि ठीक है मुझे कुछ अच्छी फिल्में अपने इगो या स्टारडम के कारण नहीं करने को मिली. लेकिन टॉप रहते हुए आप हमेशा लीड के बारे में ही सोचते हैं. फिर जूही ने बताया कि उन्हें मृत्युदंड भी ऑफर हुई थी, बाद में वह रोल माधुरी को गया था. उन्हें फिल्म की कहानी समझ नहीं आयी थी. तो उन्होंने इस फिल्म को करने से भी इंकार कर दिया था. फिर उन्हें फिल्म जुदाई भी ऑफर हुई थी. लेकिन उन्हें उसमें भी उर्मिला वाला किरदार मिल रहा था और सेकेंड लीड होने के कारण वह फिल्म नहीं करना चाहती थीं.

    जूही स्वीकारती हैं कि यह बहुत सामान्य बात है कि आप जब एक फील्ड में होते हैं तो कॉम्पीटिशन होते ही हैं. हम सभी हेल्दी कांम्पीटिशन करते थे. जूही ने तो यह भी कहा कि माधुरी क्यों, रवीना करिश्मा सभी में प्रतिस्पर्धा होती थी. फिर जूही हंसते हुए कहती हैं कि जब 1942 लव स्टोरी आयी थी, तब मैं तो मनीषा को देख कर बोल उठी थी कि अपना करियर तो खत्म हो जायेगा. इतनी सुंदर नयी लड़की आयी है. अब हमें नया काम कौन देगा.

    जूही ने यह भी कहा कि मीडिया भी इसका जिम्मेदार है. हमेशा तुलना करता रहता है तो जाहिर है कि आपके मन में प्रतिस्पर्धा आयेगी ही. 

    यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने सुनील ग्रोवर के साथ ऐसा कुछ किया कि सब झूम उठे

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में एक और नया चेहरा, भोजपुरी सुपरस्टार की बेटी हैं ये

    comedy show banner