Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूही चावला ने बेटी जाह्नवी मेहता के बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीर, खास नोट लिख दी शुभकामनाएं

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 04:36 PM (IST)

    बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला आज अपनी बेटी जाह्नवी मेहता का 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जूही चावला ने सोशल मीडिया पर बेटी को विश करते हुए उनके लिए एक प्यारा नोट साझा किया।

    Hero Image
    actoress Juhi Chawla social media post, instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और चुलबुलेपन के लिए मशहूर अभिनेत्री जूही चावला के लिए आज बहुत खास दिन है। सोमवार को एक्ट्रेस अपनी बेटी जाह्नवी मेहता का 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर जूही चावला ने बेटी को विश करते हुए उनके लिए एक प्यारा नोट साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जाह्नवी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो जाह्नवी !! आपके खास दिन के लिए 500 पेड़..!! भगवान आपका भला करे और आप सभी पर अपना प्यार बरसाए...ए बिग हग फ्रॉम ऑल ऑफ अस।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    जूही चावला और उनकी बेटी जाह्नवी एक दूसरे के साथ काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं। इस बात का पता एक्ट्रेस की सोशल मीडियो पोस्ट से साफ जाहिर होता है क्योकि जूही बेटी को एप्रिशिएट करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। हाल ही में जाह्नवी ने आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान भाग लिया था। उनके साथ शाहरुख खान के बच्चे- आर्यन और सुहाना भी वहां मौजूद थे। 

    बेटी जाह्नवी को इस तरह नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते देख जूही चावला ने सोशल मीडिया पर बेटी के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा था। जूही ने लिखा था, 'जब से यह छोटी बच्ची थी, जाह्ववी सिर्फ आईपीएल नहीं देखती थी, बल्कि उसने सभी तरह के क्रिकेट देखना शुरू कर दिया था। वह कॉमेंटेटर्स को गंभीरता से सुनती थी, वह खेल के पहलुओं को समझने लगी थी। जब वह करीब 12 साल की थी, तो हम बाली में छुट्टियां मनाने गए थे। होटल में कॉफी टेबल बुक थी। इसमें दुनियाभर के क्रिकेटरों की लाइफ स्टोरीज, उपलब्धियां, रिकॉर्ड्स आदि थे। कुछ दिन जो हमने उस होटल में बिताए, वह पूल में खेलने और पागलपंती करने के बीच, पूस साइट बैठकर उस किताब को पढ़ती रहीं। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, खेल में उनकी दिलचस्पी भी बढ़ती गई।'

    उन्होंने आगे कहा, 'जब क्रिकेट की बात होती है तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वह काफी खुश रहती हैं और उत्साह से भरी रहती है। मेरे हिसाब से इस विषय पर उनकी जानकारी कमाल की है। हमारे सीईओ वेंकी मैसूर का बहुत शुक्रिया कि वह जाह्नवी को अहम मुद्दों पर चर्चा में शामिल करते हैं और यहां तक कि उन्हें अपनी राय देने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। एक मां के तौर पर मैं बहुत खुश और गर्व महसूस करती हूं। वह बहुत होशियार है, उसे लंबा सफर तय करना है। ईश्वर की कृपा से, वह सही रास्ते पर हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    जूही के इस पोस्ट पर कोरियोग्राफर फराह खान औ कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रिप्लाई करते हुए जाह्नवी को एप्रिशिएट किया था।