Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूही चावला ने सुनाई अपनी आपबीती, बताया सेट पर 'थप्पड़' मारती थीं फराह खान!

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sun, 26 Sep 2021 12:26 PM (IST)

    अब हाल ही में जूही चावला ने उन दिनों का एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्मों के सेट पर फराह खान से सबी लोग कितना डरते थे। इसके अलावा जूही ने ये भी बताया कि फराह खान उन्हें थप्पड़ भी मारा करती थीं।

    Hero Image
    जूही चावला, फराह खान, फोटो साभार: Instagram (Screengrab)

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला कई टेलीविजन रियलिटी शो का हिस्सा बनती रहती हैं। इस दौरान अभिनेत्री अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करती रहती हैं। अब हाल ही में जूही चावला ने उन दिनों का एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्मों के सेट पर फराह खान से सबी लोग कितना डरते थे। इसके अलावा जूही ने ये भी बताया कि फराह खान उन्हें थप्पड़ भी मारा करती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हाल ही में जूही चावला 'जी कॉमेडी शो' में शामिल हुई थीं। हालांकि अभी ये एपिसोड प्रसारित नहीं हुआ है। जूही चावला यहां वीकेंड पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। फराह शो में 'लाफिंग बुद्धा' की भूमिका निभा रही हैं। इस शो के दौरान जूही चावला ने बताया कि, 'मैंने पहले भी जी कॉमेडी शो देखा है और यह भी कि कैसे फराह सभी कॉमेडियन को बहुत प्यार से फर्राटेदार थप्पड़ देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, तो हमें लगभग रोज एक 'थप्पड़' मिलता था।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

    आगे जूही चावला कहती हैं, 'कभी-कभी, वह सेट पर आती थीं और हर कोई कड़ी मेहनत व रिहर्सल कर रहा होता, लेकिन हो सकता है कि उन्हें वह पसंद न आता हो जो हम क्या कर रहे थे। इसलिए पूरी यूनिट के सामने वह माइक लेतीं और चिल्लातीं, "ये क्या बकवास है? तुम सब क्या बकवास कर रहे हो?" हम डर जाते थे।'

    जूही के बात खत्म करने के बाद फराह खान ने भी अपनी सफाई पेश की। फराह खान कहती है, 'उन दिनों वाकई सभी लोग बकवास कर रहे थे, वो लोग कुछ भी कर रहे थे। लेकिन हमने एक साथ कई बेहतरीन गाने किए हैं और हमने काफी मस्ती भी की है। जूही सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों और नर्तकियों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और मैंने उनके साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया है।'