Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर की पार्टी में जूही चावला की हुई रवीना टंडन, काजोल, तब्बू और प्रीति जिंटा से मुलाकात, पुराने दोस्तों को साथ देख फैंस को याद आया 90 का दशक

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 03:36 PM (IST)

    करण जौहर के बर्थडे बैश में अभिनेत्री जूही चावला ने भी शिरकत की। जूही ने पार्टी से अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वे अपनी पुरानी दोस्त रवीना टंडन काजोल तब्बू और प्रीति जिंटा के साथ एंजॉय करती हुई नजर आईं।

    Hero Image
    Juhi Chawla shares pic from Karan Johar birthday party, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बीते 25 मई को बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। जहां कई बड़े सितारें इकठ्ठा हुए, इनमें शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस बर्थडे बैश में 90 के दशक की कई अभिनेत्रियों का भी रियूनियन हुआ। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में अभिनेत्री जूही चावला ने भी शिरकत की। जहां वे अपने पति जय मेहता के साथ पहुंची। जूही ने पार्टी से अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वे अपनी पुरानी दोस्त रवीना टंडन, काजोल, तब्बू और प्रीति जिंटा के साथ एंजॉय करती हुई नजर आईं। बर्थडे बैश में जूही ट्रेडिशनल ड्रेस शरारा में दिखीं। जूही ने पहली तस्वीर करण जौहर के साथ शेयर की। इसके बाद वे रवीना टंडन के साथ दिखीं। वहीं आगे की फोटोज में जूही, प्रीति जिंटा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, तब्बू, कजोल और मनीष पॉल के साथ भी दिखाई दीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    न्यूली वेड कपल विकेट के साथ दिया पोज

    इनके अलावा जूही न्यूली वेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ भी नजर आईं। न्यूली वेड के साथ जय मेहता ने भी पोज दिया। पार्टी में कटरीना व्हाइट कलर के फेदर ड्रेस में गॉर्जियल लग रही थी। वहीं, विक्की ब्लैक सूट में जच रहे थे। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए जूही ने कैप्शन में लिखा, "और ये ऐसा रहा। पिछली रात की करण जौहर की बर्थडे पार्टी की झलकियां।"

    करण जौहर के पार्टी की ये तस्वीरों सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा, "काजोल और जूही आपकी जोड़ी हमेशा अच्छी लगती है।" एक अन्य फैन ने लिखा, "ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं।" वहीं पोस्ट पर फरहा खान ने कमेंट करते हुए जूही की तारीफ की और कहा, "जूही प्यारी लग रही हैं।"