Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘JugJugg Jeeyo’ song Out: ‘जुग जुग जियो’ का तीसरा सॉन्ग ‘दुपट्टा’ हुआ रिलीज, वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

    ‘JugJugg Jeeyo’ song Out वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग जुग जियो का तीसरा सॉन्ग दुपट्टा रविवार को रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में कियारा और वरुण अपने धमाकेदार डांस से फ्लोर पर सबका दिल जीतते हुए दिख रहे हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2022 02:01 PM (IST)
    Hero Image
    ‘JugJugg Jeeyo’ song Out: 'Jug Jugg Jeeyo' song 'Dupatta' released. photo source @Varun instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘JugJugg Jeeyo’ song Out: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही निर्माता और फिल्म कलाकार काफी जोर-शोर से जुग जुग जियो का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के पहले सॉन्ग नाच पंजबान को मिली शानदार सफलता के बाद अब रविवार को मेकर्स ने फिल्म का तीसरा सॉन्ग दुपट्टा रिलीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 मिनट 41 सेकेंड के इस पार्टी सॉन्ग में वरुण धवन और कियारा आडवाणी डांस फ्लोर पर अपने शानदार डांस से समा बांधते हुए दिख रहे हैं, जबकि मनीष पॉल और अनिल कपूर भी उनका खूब साथ दे रहे हैं। सॉन्ग दुपट्टा तेरा सतरंग दा को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सुरजीत बिंद्राखिया द्वारा लिखे इस गाने को शमशेर संधू और श्रेया घोषाल ने अपने बेहतरीन आवाज दी है।

    यहां देखें सॉन्ग वीडियो

    इससे पहले फिल्म का दूसरा गाने 'रंगीसारी' गाना रिलीज किया गया था, जिसमें वरुण और कियारा एक- दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे थे। इस रोमांटिक पीसफुल सान्ग में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। साथ ही गाने में होली सेलेब्रेशन भी नजर आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    गाने में व्हाइट आउटफिट पहने कियारा और वरूण की खूबसूरत जोड़ी एक- दूसरे के साथ होली खेलते हुए दिख रहे हैं। इस रोमांटिक गाने को कनिष्क सेठ और कविता सेठ ने अपनी आवाज दी है और उन्होंने ने ही इसको कंपोज भी किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कलप के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी ये फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।