Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rambha Car Accident Updates: रंभा की बेटी अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, प्रार्थना के लिए फैंस का किया आभार व्यक्त

    Rambha Car Accident Updates रंभा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार करती थी। अब उनकी गाड़ी का कनाडा में एक्सीडेंट हो गया था। उन्होंने इस हादसे के बाद अपडेट देते हुए कहा कि वह और उनका परिवार अब सुरक्षित है।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    Rambha Car Accident Updates: रंभा ने कई फिल्मों में काम किया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rambha Car Accident Updates:  सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वां में काम कर चुकी एक्ट्रेस रंभा का हाल ही में कार एक्सीडेंट हुआ था। अब उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है कि वह इतने वर्षों के बाद भी उन्हें याद करते हैं।  जुड़वां में रंभा ने सलमान खान के साथ काम किया था। अब हाल ही में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उनके प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंभा अपने बच्चों को लेकर स्कूल से घर लौट रही थी

    रंभा अपने बच्चों को लेकर स्कूल से घर लौट रही थी। उनके साथ उनके बच्चे भी थे। वहीं गाड़ी में बच्चों की आया भी बैठी थी। तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। उनकी बेटी को कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_)

    यह भी पढ़ें: Malaika Arora को स्किन टाइट ड्रेस में जिम के बाहर किया गया स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा- ये बुड्ढी सुधरती...

    रंभा ने फैंस का आभार व्यक्त किया है

    रंभा ने अस्पताल से घर आने के बाद अपने फैंस का लाइव सेशन के माध्यम से आभार व्यक्त किया है। वह कह रही है, 'मैं अपने फैंस का दिल से आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के प्रति कामना की है। मैं और मेरे बच्चे सुरक्षित है। हमें जो प्यार मिल रहा है उसके लिए आभारी है। मेरी बेटी सैसा भी ठीक है और अब वह अस्पताल से भर आ गई है। रंभा ने हिंदी में भी बात की है। उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया और कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि आप लोगों ने मुझे याद किया है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_)

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने वर्ल्ड कप में बनाए सबसे ज्यादा रन, तो इस खास अंदाज में अनुष्का शर्मा ने की सराहना

    रंभा ने फिल्म सरगम से शुरुआत की थी

    रंभा ने फिल्म सरगम से शुरुआत की थी। यह एक मलयालम फिल्म थी। तब वह मात्र 15 वर्ष की थी। इसके बाद उन्होंने जुड़वां, बंधन और घरवाली-बाहरवाली फिल्म में काम किया था। इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। उन्होंने इंद्र कुमार पद्मनाथन से 2010 में शादी की। उन्हें दो बेटियां और एक बेटा भी है।