Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joyland: पाकिस्तान ने हटाया अपनी ऑस्कर एंट्री जॉयलैंड से बैन, रिव्यू के लिए प्रधानमंत्री ने बनाई थी खास कमेटी

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 01:17 PM (IST)

    Pakistan Lifts Ban On Official Oscar 2023 Entry Joyland सईम सादिक की लिखी और निर्देशित फिल्म जॉयलैंड को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब जानकारी सामने आई है कि बैन को हटा लिया गया है।

    Hero Image
    Pakistan Lifts Ban On Official Oscar 2023 Entry Joyland, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pakistan Lifts Ban On Official Oscar 2023 Entry Joyland: ऑस्कर 2023 के लिए पाकिस्तान की तरफ से जाने वाली आधिकारिक फिल्म जॉयलैंड को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि रिलीज के चंद दिन पहले ही फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाएं भी देखने को मिला थी, जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को हस्तक्षेप करना पड़ा और बैन हटाने के लिए उन्होंने एक समिति बनाई। अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने जॉयलैंड पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने बनाई कमेटी

    न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, जॉयलैंड को लेकर किए गए बैन को हटाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की तरफ से एक हाई लेवल कमेटी स्थापित की गई थी ताकि वह फिल्म पर लगाए गए बैन को एक बार रिव्यू कर सकें। अब पाकिस्तान के पत्रकार रफी मोहम्मद (Rafay Mahmood) ने ट्वीट करके जानकारी शेयर की है कि जॉयलैंड पर लगे बैन को पाकिस्तान की सरकार ने हटा लिया है।

    फिल्म से हटा प्रतिबंध

    रफी मोहम्मद ने ट्वीट में कहा, "सेंसर बोर्ड की तरफ से जॉयलैंड को पूरी तरह से रिव्यू करने के बाद थोड़ी बहुत काट-छाट के साथ फिल्म को पूरे पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति दे दी गई है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स 18 नवंबर को फिल्म की रिलीज को लेकर पूर तरह से पॉजीटिव हैं। पूरी टीम और उन लोगों को जिन्होंने कैंपेन चलाया, सभी को बधाई हो।"

    स्क्रीनिंग का पहले ही मिल चुका है सर्टिफिकेट

    बता दें कि फिल्म जॉयलैंड को कुछ महीनों पहले ही स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन हाल ही में जॉयलैंड में अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री होने की बात कहते हुए पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म को देश में रिलीज करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जब फिल्म के मेकर्स इसे देशभर में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे। 11 नवंबर को एक लिखित सूचना जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा था, ‘हमें लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं, जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है।'

    कई देशों में जीत चुकी है अवॉर्ड

    सईम सादिक के निर्देशन में बनी फिल्म जॉयलैंड कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म है, जहां फिल्म ने 'अन सर्टेन रिगार्ड जूरी प्राइज और क्वेर पाल्म अवॉर्ड' जीता। इसके अलावा फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है।