Journey: जल्द खत्म होगी 'जर्नी' की शूटिंग, नाना पाटेकर की नई फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार
डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता के बाद अब फैंस अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही नई फिल्म जर्नी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी को लेकर यह खबर आ रही है कि इसकी शूटिंग जल्द खत्म होने वाली है। इसमें नाना पाटेगर और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में होंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते साल 2023 में रिलीज हुई डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस मूवी में सनी देओल और अमीषा पटेल समेत कई स्टार दिखाई दिए थे। 'गदर 2' की कामयाबी के बाद अनिल शर्मा ने बीते साल नवंबर में ही अपनी अगली फिल्म 'जर्नी' की घोषणा कर दी थी।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जर्नी' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और 'गदर 2' स्टार उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। अब जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो रही है।
वाराणसी में शुरू की थी शूटिंग
फिल्मों में कहानी की पृष्ठभूमि से संबंधित लोकगीतों को जोड़कर फिल्मकार उन्हें ज्यादा से ज्यादा वास्तविकता के करीब रखने की कोशिश करते हैं। इस बात को फिल्मकार अनिल शर्मा अच्छी तरह समझते हैं। पिछले साल फिल्म 'गदर 2' की सफलता के बाद उन्होंने वाराणसी में अपनी अगली फिल्म जर्नी की शूटिंग शुरू की थी।
पिता-पुत्र और परिवार के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की शूटिंग अब अपने अंतिम चरणों में है। वाराणसी में शूटिंग के बाद फिल्म की टीम ने शिमला में शूटिंग की। अब वह इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल को शूट करने के लिए तैयार हैं।
जर्नी में मुख्य भूमिका में नाना पाटेकर हैं। अंतिम शेड्यूल में अनिल फिल्म के मुख्य कलाकारों नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री खुशबू के साथ यह शेड्यूल पूरा करेंगे। फिल्म का यह अंतिम शेड्यूल करीब 15 दिनों तक चलेगा।
ट्वीट कर दी थी जानकारी
अनिल शर्मा ने साल 2023 में 'जर्नी' फिल्म की घोषणा एक ट्वीट के साथ की थी। कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गदर 2' के बाद काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से नई जर्नी शुरू। तब से फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।