Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joker Praised By Bollywood: अनुपम खेर के बाद अब शाह रुख़ ख़ान हुए जोकर के दीवाने, बोली यह बात

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 08 Oct 2019 03:43 PM (IST)

    Joker Praised By Bollywood जोकर 76वें वेनिस इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 31 अगस्त को दिखायी गयी थी जहां इसने गोल्डन लॉयन अवॉर्ड जीता था।

    Joker Praised By Bollywood: अनुपम खेर के बाद अब शाह रुख़ ख़ान हुए जोकर के दीवाने, बोली यह बात

    नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड फ़िल्म जोकर दुनियाभर में धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफ़िस पर तो जोकर ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया ही है, साथ ही अभिनय के लिए भी फ़िल्म की तारीफ़ की जा रही है। फ़िल्म में जोकर का किरदार निभाने वाले जोकिन फीनिक्स ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से बॉलीवुड कलाकारों को भी प्रभावित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोकर के फैंस में अब शाह रुख़ ख़ान का नाम भी शामिल हो गया है। किंग ख़ान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि जोकर में जोकिन फीनिक्स की  परफॉर्मेंस के बारे में क्या कहेंगे। इसके जवाब में किंग ख़ान ने लिखा कि बेहद गहराई के साथ उन्होंने अभिनय किया है। बता दें कि शाह रुख़ से पहले अनुपम खेर भी जोकर की तारीफ़ कर चुके हैं। उन्होंने फ़िल्म में जोकिन की परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड का हक़दार बताया था। 

    जोकर 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज़ हुई थी, जबकि अमेरिका में फ़िल्म 4 अक्टूबर को आयी। भारत में फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में जहां 24.50 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं दुनियाभर में फ़िल्म ने 247 मिलियन डॉलर यानि 1700 करोड़ रुपये से अधिक जमा कर लिये हैं, जिसमें से सिर्फ़ नॉर्थ अमेरिका से 96 मिलियन डॉलर लगभग 682 करोड़ रुपये मिले हैं। जोकर को टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया है।

    जोकर 76वें वेनिस इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 31 अगस्त को दिखायी गयी थी, जहां इसने गोल्डन लॉयन अवॉर्ड जीता था। फ़िल्म में जोकिन फीनिक्स की सभी ने तारीफ़ की, हालांकि फ़िल्म की डार्क थीम, मेंटल बीमारी का प्रदर्शन और हिंसा के बेजा इस्तेमाल पर समीक्षक बंट गये। अमेरिका में कुछ समीक्षकों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि जोकर रियल लाइफ़ में हिंसक वारदातों को बढ़ावा दे सकती है। बहरहाल, बॉक्स ऑफ़िस पर जोकर चल रही है और ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि आस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशंस की दावेदार मानी जाने लगी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner