Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं सुबह 4 बजे तक...' पुलिस की गाड़ी में बैठकर पी शराब, एक टाइम पर था बॉलीवुड का मशहूर कॉमेडियन

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:12 AM (IST)

    जॉनी लीवर भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और बहुमुखी कलाकारों में से एक हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने करियर के सबसे टॉप पर पहुंचकर आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की जिसमें शराब की लत भी शामिल है। 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉनी ने जल्द ही प्रसिद्धि हासिल कर ली थी।

    Hero Image
    जॉनी लीवर पीते थे बहुत अधिक शराब (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉनी लीवर चार दशकों से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। एक्टर एक जाने-माने कॉमेडियन हैं और अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी को सरप्राइज कर देते हैं। भले ही अभी वो एक सफल अभिनेता हैं लेकिन एक समय उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर तक रहते थे घर से बाहर

    हाल ही में, कॉमेडियन सपन वर्मा, आकाश गुप्ता और जेमी लीवर के साथ एक खुलकर बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपने बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। जॉनी ने बताया कि वह बहुत ज्यादा शराब पीते थे और सुबह 4 बजे तक चौपाटी पर ही बैठे रहते थे।

    यह भी पढ़ें- नूरजहां ने शादी के लिए जॉनी वॉकर के सामने रखी थी ये शर्त, कैसे और कहां शुरू हुई ये खूबसूरत लव स्टोरी

    पुलिस वाले मुझे पहचान लेते थे - जॉनी

    हाउसफुल 5 अभिनेता ने कहा, "मैं लोगों से विनती करता हूं, लिमिट में पियो। मैंने अपनी हदें पार कर ली हैं और यह ठीक नहीं है। मैं शराबी था। मैं चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक शराब पीता रहता था। कई बार पुलिस आती थी, लेकिन जब वे मुझे पहचान लेते थे,तो हंसते हुए कहते थे, 'अरे, जॉनी भाई,' और मुझे अपनी गाड़ी में बैठने देते थे ताकि मैं सुरक्षित रहकर आराम से शराब पी सकूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Johny Lever (@iam_johnylever)

    दिमाग पर चढ़ जाती है सफलता

    जॉनी लीवर ने अपनी सक्सेस पर बात करते हुए कहा, "सफलता आपके दिमाग को बिगाड़ सकती है। एक समय ऐसा भी था जब मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी। मैं अंतरराष्ट्रीय शो भी कर रहा था और लगातार यात्राएं कर रहा था। मैं इन सब में खोया रहता था।" अभिनेता ने बताया कि फिर एक समय ऐसा आया जब उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला कर लिया। पिछले 24 सालों से उन्होंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया है।

    जॉनी लीवर ने 90 के दशक में खूब राज किया। 90 से लेकर साल 2000 के दशक के शुरुआती सालों में जॉनी लीवर की साल में 10-15 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती थीं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह चुनिंदा फिल्में करने लगे हैं और अब हम उन्हें मूवीज में कम ही देखते हैं।

    यह भी पढ़ें- अनजान शख्स ने मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन के सामने की गंदी हरकत, सालों बाद शेयर किया खौफनाक अनुभव