Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Batla House Vs Mission Mangal: घमासान पर बोले John Abraham, बयान से Akshay Kumar को होगी ख़ुशी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 06:56 PM (IST)

    Akshay Kumar और John Abraham बॉक्स ऑफिस पर फिल्म गोल्ड (Gold) और सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate) के समय भी टकरा चुके हैंl

    Batla House Vs Mission Mangal: घमासान पर बोले John Abraham, बयान से Akshay Kumar को होगी ख़ुशी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता John Abraham ने मुंबई में फिल्म Batla House के ट्रेलर लांच पर पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर होने वाली Batla House Vs Mission Mangal क्लैश पर अपनी बात कही हैl इसके पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉक्स ऑफिस पर फिल्म गोल्ड (Gold) और सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate) के समय भी टकरा चुके हैं और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद कियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने हाल ही में देशभक्ति से प्रेरित फ़िल्में करनी शुरू की हैंl इनमें रोमियो अकबर वाल्टर, सत्यमेव जयते और परमाणु जैसी फ़िल्में शामिल हैंl अब वह फिल्म बाटला हाउस में नजर आएंगेl जोकि दिल्ली में 19 सितंबर 2008 को हुए असली एनकाउंटर से प्रेरित हैl यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से बॉक्स ऑफिस पर दो-दो हाथ करनेवाली हैंl

    इस बारे में जब मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लांच पर जॉन अब्राहम से पूछा गया तो उन्होंने कहा,’देसी बॉयज के लिए कुछ शोर करोl’ गौरतलब है कि दोनों फिल्म देसी बॉयज में नजर आए थेl

    यह भी पढ़ें: Bharat के बाद लड़कियों में बढ़ी Sunil Grover की दीवानगी, समझ नहीं पा रहे कैसे करें रिएक्ट

    जॉन अब्राहम ने आगे कहा,’अक्षय मेरा बहुत अच्छा दोस्त हैंl इसके अलावा अभी हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को संदेश भेजे है और दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हैl स्वतंत्रता दिवस पर दो फ़िल्में रिलीज हो रही हैं और दो फ़िल्में रिलीज होने और चलने की पूरी सम्भावना हैl यह दर्शकों के विवेक पर है कि वह कौन सी फिल्म देखना पसंद करते हैंl’ फिल्म बाटला हाउस का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया हैl

    comedy show banner
    comedy show banner