Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dange Trailer: कॉलेज की गुटबाजी भिड़ंत Harshvardhan Rane की 'दंगे', John abraham ने लॉन्च किया ट्रेलर

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 16 Feb 2024 01:35 PM (IST)

    Dange Trailer Released सनम तेरी कसम जैसी फिल्म से फैंस के दिलों पर राज करने वाले कलाकार हर्षवर्धन राणे की अगली फिल्म का नाम दंगे है। इस मूवी को लेकर लंबे समय से चर्चा का बाजार गर्म है। इस बीच दंगे का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है।

    Hero Image
    दंगे फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। harshvardhan rane Dange Trailer Released: शैतान और वजीर जैसी कई फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड निर्देशक बिजॉय नांबियर एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम दंगे है। इस मूवी में हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट जैसे फिल्म अभिनेता अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों से इस मूवी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है, इस बीच शुक्रवार को दंगे का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि इस ट्रेलर को सुपरस्टार जॉन अब्राहम ने लॉन्च किया है। आइए एक नजर दंगे के इस ट्रेलर पर डालते हैं। 

    यहां देखें फिल्म दंगे का ट्रेलर

    पिछले दिनों एक्टर हर्षवर्धन राणे ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस को ये अंदाजा लग गया था कि आने वाले समय में हर्षवर्धन राणे एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं। इस पोस्टर में एक्टर एहान भट्ट की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा। इस बीच अब दंगे फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

    दंगे मूवी के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको मालूम पड़ेगा कि ये फिल्म कॉलेज के दो गुटों के बीच की तनातनी की कहानी है। कॉलेज फेस्टिवल के दौरान कैसे हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट का सामना-सामना होता है और फिर इनके बीच होता घमासान भी इस मूवी को दिलचस्प बनाता नजर आ रहा है। कुल मिलाकार जाए तो दंगे का ये ट्रेलर काफी फाडू है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

    हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट के अलावा आपको इस मूवी में कबीर सिंह फिल्म फेम निकिता दत्ता, वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स की टीजे भानू लीड रोल में देखने को मिले जाएंगी।

    कब रिलीज होगी हर्षवर्धन राणे की दंगे

    फिल्म सनम तेरी कसम से अपनी खास पहचान बनाने वाले कलाकार हर्षवर्धन राणे यूथ के काफी फेवरेट माने जाते हैं। दंगे के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौर करें दंगे की रिलीज डेट की तरफ तो 1 मार्च 2024 को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज जाएगी। 

    ये भी पढ़ें- Vedaa Release Date: शरवरी वाघ का हथियार बनेंगे John Abraham, 'वेदा' का धांसू पोस्टर OUT, इस दिन फिल्म होगी रिलीज