जॉन अब्राहम ने डिलीट कीं इंस्टाग्राम की सभी पोस्ट या हैक हो गया अकाउंट? फैंस लगा रहे कयास
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस और दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अब जॉन के फैंस मंगलवार सुबह उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि जॉन क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस और दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। जॉन सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने फैंस से संवाद करते रहते हैं। जॉन के फैंस मंगलवार सुबह उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने देखा कि जॉन के अकाउंट पर सारी पोस्ट डिलीट कर दी गई हैं।
जॉन की आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह वाकई चौंकाने वाली बात थी। अब इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जॉन के फैंस का मानना है, कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है और हैकर्स ने सभी पोस्टों को डिलीट कर दिया हो? हालांकि, अभी जॉन की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। 17 दिसम्बर को जॉन का जन्मदिन भी है। इसलिए भी फैंस को हैरानी हो रही है।
काफी अच्छी फैन फॉलोइंग
बता दें कि सोशल मीडिया में जॉन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 9.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि ये जॉन की किसी फिल्म के प्रमोशन का तरीका भी हो सकता है। बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नए-नए तरीके आजमाते हैं।
.jpg)
जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्में
अगर जॉन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें सबसे पहले अटैक रिलीज होगी। लक्ष्य राज निर्देशित फिल्म एक सुपर-सोल्जर फिल्म है, जिसमें लोन-रेंजर जैसा जॉन का किरदार अर्जुन अपनी टीम के साथ एक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देता नजर आएगा। इस हॉस्टेज ड्रामा में जॉन का किरदार एक ऐसी काल्पनिक परिस्थिति से निपटता नजर आएगा, जिसने पूरे देश को घुटनों पर ला दिया है। अटैक का निर्माण डॉ. जयंतीलाल गाडा, जॉन अब्राहम और अजय कपूर ने किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।