Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    John Abraham Bithday: जानें- जॉन के पास कितनी बाइक्स हैं? कीमत जान रह जाएंगे हैरान

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2019 09:29 AM (IST)

    John Abraham Bithday जॉन अब्राहम को बाइक्स का काफी शौक है। उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी बाइक्स हैं और उनकी क्या कीमत है...

    John Abraham Bithday: जानें- जॉन के पास कितनी बाइक्स हैं? कीमत जान रह जाएंगे हैरान

    नई दिल्ली, जेएनएन। आज सुपरमॉडल, एक्टर, प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम का जन्मदिन है। जॉन अब्राहम की फिल्मों, मॉडलिंग, फिटनेस के बारे में तो आप बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन जॉन का एक शौक भी है, जो उन्हें कई बार सुर्खियों में ला देता है। वो है उनका सुपर बाइक का शौक। दरअसल, जॉन अब्राहम के पास एक दो, नहीं बल्कि कई सुपर बाइक्स हैं और अपनी बाइक्स को लेकर भी वो कई बार सुर्खियों में रहते हैं। उनके बर्थडे के मौके पर आपको बताते हैं जॉन के 'बाइक लव' के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जॉन अब्राहम के पास कई सुपर बाइक्स है और एक बार उन्होंने सुपर बाइक्स को लेकर बनी फिल्म 'धूम' में काम किया था और वो उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक भी है। जॉन अपनी बाइक्स की काफी केयर करते हैं और खास बात ये है कि वो अपनी बाइक्स की अपनी 'बेबी' कहते हैं। बाइक खरीदने के साथ ही जॉन अपने हिसाब से उसे कस्टम भी करवाते हैं और अपना शौक पूरा करते हैं।

    हाल ही में जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी सुपर बाइक्स यानी अपनी बेबीज के बारे में बता रहे थे। इस दौरान उन्होंने सुपर बाइक्स के बारे में बताया और अपने फैंस को बाइक्स से मिलवाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास 6 बाइक्स हैं और उन्होंने हर बाइक के बारे में जानकारी दी। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि उनके पास कौन-कौन सी बाइक है और उसकी कितनी कीमत है-

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    My babies !! . . #superbikes

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

    Kawasaki Ninja ZX 14R

    कीमत- 19.7 लाख रुपये

    Aprilia RSV4 RF

    कीमत- 22.81 लाख रुपये

    Yamaha YZF 1

    कीमत- 20 lakh

    Ducati Panigale V4

    कीमत- 22-57 लाख

    MV Agusta F3800

    कीमत- 18 lakh

    Yamaha VMax

    कीमत- 30 lakh

    बता दें कि इन 6 सुपर बाइक्स के अलावा भी उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं। जॉन अपनी सुपर बाइक्स के साथ साथ अपनी फिजिक के लिए भी जाने जाते हैं और वो एक विदेश जिम फ्रैंचाइजी का भारत में संचालन भी करते हैं।