Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    John Abraham अब मुंबई पुलिस के लिए रखेंगे Batla House की स्क्रीनिंग

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 23 Aug 2019 06:01 PM (IST)

    Batla House में John Abraham ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संजीव कुमार यादव की भूमिका निभाई हैंl

    John Abraham अब मुंबई पुलिस के लिए रखेंगे Batla House की स्क्रीनिंग

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म बटला हाउस (Batla House) को मिल रही सफलता से उत्साहित है और अब इस फिल्म को मुंबई पुलिस को दिखाने वाले हैl बटला हाउस दिल्ली में हुए एनकाउंटर पर आधारित फिल्म हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में जॉन ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई हैंl फिल्म बटला हाउस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थीl इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you for the love ... @nikkhiladvani @mrunalofficial2016 @writish1 @tseriesfilms @BhushanKumar @divyakhoslakumar #KrishanKumar @emmayentertainment @onlyemmay @madhubhojwani @johnabrahament @minnakshidas @sanyukthac @bakemycakefilms @sandeep_leyzell @shobhnayadav @panorama_studios #APMP @anandpandit @anandpanditmotionpictures

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

    अब फिल्म को मिल रही सफलता से उत्साहित फिल्म के मेकर्स ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई पुलिस के लिए रखने का मन बनाया हैंl इस फिल्म को मुंबई पुलिस को नरीमन पॉइंट स्थित सिनेमागृह आईनोक्स में दिखाया जाएगाl इस बारे में बताते हुए फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी ने बताया, ‘हम फिल्म रिलीज होने के पहले ही इस फिल्म को मुंबई पुलिस को दिखाना चाहते थे लेकिन न्यायालय में चल रहे केस के कारण हम इसे नहीं दिखा पाएl अब हमने दिन तय कर लिया है और कई बड़े अफसर इस स्क्रीनिंग में अपने परिवार के साथ नजर आएंगेl’

    निखिल आडवाणी ने यह भी कहा कि यह कोई प्रचार करने के लिए हम ऐसा नहीं कर रहे हैंl बल्कि इन अफसरों को सम्मान देने के लिए हम ऐसा कर रहे हैंl

    यह भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस Akshara Singh का नया बयान, पुलिस शिकायत के बाद भी तकलीफें कम नहीं

    इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संजीव कुमार यादव की भूमिका निभाई हैंl सभी इस फिल्म को मिल रही सफलता से खुश हैंl 

    फोटो क्रेडिट - जॉन अब्राहम instagram 

    comedy show banner
    comedy show banner