Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Studios: एंटरटेनमेंट दुनिया में जियो स्टूडियोज का बड़ा एलान, 2023 में पर्दे पर नजर आएंगी 100 नई कहानियां

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 09:02 AM (IST)

    100 stories Jio Studios जियो स्टूडियोज ने बुधवार की शाम एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया। इस दौरान कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई। आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन यामी गौतम डायरेक्टर आदित्य धर कृति सेनन समेत कई सितारे शामिल हुए।

    Hero Image
    Jio Studios, Shah Rukh Khan, Rajkumar Hirani, top filmmakers, shahid kapoor, shraddha kapoor, dharmendra, jio studios announce 100 films

     नई दिल्ली, जेएनएन। 100 stories Jio Studios: बुधवार को मुंबई में जियो स्टूडियोज ने एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया। इस दौरान कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई। आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन, यामी गौतम, डायरेक्टर आदित्य धर,  कृति सेनन समेत कई सितारे शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इवेंट में जियो स्टूडियोज ने दस नहीं बीस नहीं बल्कि पूरी सौ फिल्मों का एलान किया, जिसमें टॉप फिल्ममेकर्स, बड़े सितारों, न्यू टैलेंटेड एक्टर्स और उन एक्टर्स संग काम करेंगे जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है।

    आने वाले प्रोजेक्ट्स का ट्रेलर हुआ लॉन्च

    इस दौरान कई रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और लव स्टोरी की फिल्म और वेब सीरीज शामिल है। इतना नहीं जियो स्टूडियोज ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की घोषणा करते हुए एक ट्रेलर लॉन्च किया और इसके कैप्शन में लिखा, अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए. भारत का सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर जियो स्टूडियोज लेकर आ रहा है 100 कहानियां, उन बड़े सितारों, टॉप फिल्ममेकर्स के साथ जो आज से पहले आपने नहीं देखी होंगी। इसके अलावा न्यू टैलेंटेड एक्टर्स भी यहां दिखेंगे।

    ये सितारें पर्दे पर आएंगे नजर

    तापसी पन्नू से लेकर शाहरुख खान, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, राधिका मदान, अनन्या पांडे, मानव कौल, सोनम कपूर, शनाया कपूर समेत सान्या मल्होत्रा पर्दे पर नजर आने वाली हैं। कई बड़े सितारे आने वाले दिनों में दर्शकों के सामने नए अवतार में और नई कहानियों के साथ नजर आने वाले हैं।

    2025 में रिलीज होगी 'स्त्री 2' और 'भेड़िया 2'

    श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की फिल्म 'स्त्री 2' का भी एलान हुआ है। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया का भी सीक्वेंस आने वाला है।

    यहां देखें पूरी लिस्ट

    इश्क-ए-नादान- फिल्म

    डंकी- फिल्म

    स्त्री 2- फिल्म

    भेड़िया 2- फिल्म

    यूनियन- वेब सीरीज

    ब्लडी डैडी- फिल्म

    बजाओ- वेब सीरीज

    इंस्पेक्टर अवीनाश- वेब सीरीज

    ट्रायल पीरियड- फिल्म

    भगवनः चैप्टर 1 रक्षास- फिल्म

    वन फ्राइडे नाइट- फिल्म

    ब्लाइंड- फिल्म

    रफूचक्कर- वेब सीरीज

    लाल बट्टी- वेब सीरीज

    एम्पायर- फिल्म

    बारामुल्ला- फिल्म

    मून वॉक- वेब सीरीज

    मिसेस- फिल्म

    सूमो दीदी- फिल्म

    द स्टोरीटेलर- फिल्म

    डॉक्टर्स- वेब सीरीज

    द मैजिक ऑफ श्री- वेब सीरीज

    यूपी65- वेब सीरीज

    मुंबईकर- फिल्म

    हैपिली एवरआफ्टर- फिल्म

    रूमी की शराफत- फिल्म

    द फिल्म दैट नेवर वॉज- फिल्म

    ब्लैकआउट- फिल्म

    धूमधाम- फिल्म

    हिसाब बराबर- फिल्म

    बजाओ- वेब सीरीज

    आई लव यू- फिल्म

    जरा हटके जरा बचके- फिल्म

    सर्वगुण संपन्न- फिल्म

    अ लीगल अफेयर- वेब सीरीज

    कच्चे लिंबू- फिल्म

    ख्वाबों का झमेला- फिल्म

    पूजा मेरी जान- फिल्म

    सेक्टर 36- फिल्म

    घमासान- फिल्म

    कुं फाया कुं- फिल्म

    बू- फिल्म

    आचारी बा- फिल्म

    इश्क नेक्स्ट डोर- फिल्म

    अमर प्रेम की प्रेम कहानी- फिल्म

    दो गुब्बारे- वेब सीरीज

    एकरूप- फिल्म

    जो तेरा है वो मेरा है- फिल्म