Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jiah Khan Case: हाई कोर्ट से राबिया खान को झटका, दोबारा जांच करने की याचिका खारिज

    Jiah Khan Case जिया खान मामले की दोबारा से जांच की बात बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया हैl जिया खान फिल्म एक्ट्रेस थी और वह अपने घर में मृत पाई गई थीl अब उनकी मां ने कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया दी हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    Jiah Khan Case: जिया खान मामले में कोर्ट ने आदेश दिया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Jiah Khan Case: जिया खान मामले में हाई कोर्ट ने दोबारा जांच करने की याचिका खारिज कर दी हैl इस पर जिया खान की मां राबिया खान ने कहा है कि वह पूरा आर्डर पढ़ने के बाद ही अगला कदम उठाएंगीl मुंबई हाई कोर्ट ने सोमवार को राबिया खान की पिटीशन को खारिज कर दिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया खान ने सुसाइड कर लिया था

    गौरतलब है कि जिया खान पर सुसाइड करने का आरोप लगा हैl इस पर जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर इस केस की दोबारा से छानबीन करने की मांग की थीl इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by 🌸 Mili 🦋 (@__fangirl__21)

    जिया खान की मां राबिया खान ने प्रतिक्रिया दी है

    जिया खान की मां राबिया खान से ई टाइम्स ने इस बारे में बात की हैl इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी हैl उन्होंने कहा है कि वह ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद अपना अगला कदम उठाएंगीl वह कहती है, 'मैं ऑर्डर की कॉपी का इंतजार करूंगीl इसके बाद में अपने अगले कदम के बारे में सोचूंगीl मैं ऐसे प्रश्न पूछ रही हूं, जिनके जवाब नहीं मिल रहे हैंl मैं कोई जांच अधिकारी नहीं हूं लेकिन मुझे कॉमन सेंस हैl एक मां के तौर पर मैं उन प्रश्नों का उत्तर चाहती हूंl वे ऐसे प्रश्नों का उत्तर देने से बचना चाहते हैंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by 🌸 Mili 🦋 (@__fangirl__21)

    जिया खान 3 जून 2013 को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाई गई थी

    गौरतलब है कि जिया खान 3 जून 2013 को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाई गई थीl उस समय उनकी आयु मात्र 25 वर्ष थीl यह केस बाद में सीबीआई को भी दिया गया थाl सीबीआई ने सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया हैl जिसका मामला कोर्ट में लंबित हैl जिया खान और सूरज पंचोली का अफेयर थाl दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीl