Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड को मिलने जा रहा है एक और ख़ूबसूरत चेहरा, भंसाली ने किया लॉन्च

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2018 12:16 PM (IST)

    मुंबई में पली बढ़ी और अपने परिवार में सबसे छोटी 24 साल की झटलेखा पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है।

    बॉलीवुड को मिलने जा रहा है एक और ख़ूबसूरत चेहरा, भंसाली ने किया लॉन्च

    मुंबई। सिनेमा की सतरंगी दुनिया है ही ऐसी कि आये दिन कोई न कोई नया चेहरा इसमें शामिल हो ही जाता है। कुछ स्टार और सुपरस्टार बन जाते हैं और कुछ गुमनामी के अँधेरे में खो जाते हैं।

    हाल ही में हमने आपको बताया था कि ऋषि और अनिल कपूर के बच्चों सहित कई चेहरों को बॉलीवुड के मैदान में लाने वाले संजय लीला भंसाली अब अपनी अगली प्रोड्यूस फिल्म में पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल को लॉन्च कर किया हैं, जिनकी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अब ख़बर है कि भंसाली की इस फिल्म में झटलेका मल्होत्रा को अनमोल के अपोज़िट लीड रोल में शामिल किया गया है। झटलेका ने साल 2014 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीता था। इस फिल्म का नाम ट्यूसडेज़ एंड फ्राईडेज़ रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

    All about Femina Miss India 2014 Femina Miss India World - @koyalrana .... Femina Miss India International @jhataleka .... Femina Miss India United Continent -  Gail Nicole Da Silva ..... PS... Also know... Achievements of @koyalrana in #Missworld 2014 ..... Miss World Asia (Continental Queen of Asia) Beauty with a Purpose (Winner), World Designer Dress (Winner), Beach Fashion - Top 5, Multimedia Award - Top 5, . ..... #Jhataleka_Malhotra was in top 5 during Miss Diva 2013 .... . Gail Nicole Da Silva was in top 10 during Ponds Femina Miss India 2013 . ... #missindia #missindia2014 #missindia2018 #koyalrana #Jhatalekamalhotra #Gailnicoledasilva #missworld #Pageantmirror #missworld2014 #missindiaworld2014 #pageant #crown

    A post shared by Pageant Mirror 🇮🇳 (@pageantmirror) on

    बताते हैं कि कुछ दिनों पहले ही ये फिल्म फ्लोर पर गई है। ये फिल्म चार किरदारों पर आधारित है। फिल्म में अनमोल के किरदार का नाम वरुण और झटलेखा का सिया रखा गया है। फिल्म में रीम शेख़ तान्या का और इब्राहिम चौधरी श्रवण का रोल करेंगे। इस रोमांटिक और एक्शन फिल्म की शूटिंग लंदन के बाद मुंबई में सितंबर में की जायेगी। मुंबई में पली बढ़ी और अपने परिवार में सबसे छोटी 24 साल की झटलेखा पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है।

    सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने वाली झटलेका की काफ़ी ग्लैमरस तस्वीरें भी सोशल मीडिया में आ चुकी हैं। वो इस फिल्म में अनमोल की हीरोइन होंगी। पूनम ढिल्लन और निर्माता अशोक ठकेरिया के बेटे अनमोल को लीड रोल देने से पहले इस फिल्म में शाहिद कपूर को इसके लिए अप्रोच किया गया था लेकिन भंसाली ने जब उन्हें फिल्म पद्मावत में महाराणा रावल रतन सिंह का रोल दिया तो शाहिद ने ये फिल्म छोड़ दी।

     

     

     

    #jhatalekamalhotra#

    A post shared by global models (@naturalhotmodels) on

    आपको याद हो कि हाल ही में एक और नए चेहरे का ऐलान हुआ था। उनका नाम श्रेया धनवंतरी है और वो इमरान हाशमी के साथ फिल्म चीट इंडिया में काम करेंगी। हैदराबाद की श्रेया ने मॉडलिंग से शुरुआत की थी और बाद में तेलुगु फिल्म स्नेहगीतम में काम किया। वो यशराज की वेब सीरीज़ लेडीज़ रूम में भी नज़र आई थीं।

    यह भी पढ़ें: Good Wife बनने के लिए वकीलों से क्यों सलाह ले रही हैं मल्लिका सेहरावत

    comedy show banner
    comedy show banner