Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूबसूरत मम्मी जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता, फिल्मों के बदले क्रिकेट की हैं दीवानी

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 12:44 PM (IST)

    जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता लुक में वह बेहद खूबसूरत हैं और काफी हद तक दिखने में अपनी मम्मी जैसी हैं। खूबसूरत जाह्नवी मेहता मम्मी की तरह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती हैं। उन्हें बचपन से हैं क्रिकेट में भी काफी रूचि है।

    Hero Image
    अपनी मम्मी जैसी हैं खूबसूरत मम्मी जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता

    नई दिल्ली, जेएनएन। जूही चावला (Juhi Chawla) अपने समय की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया और बाद में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर दो बच्चे बेटी जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) और बेटा अर्जुन मेहता की मां भी बनी हैं। जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता लुक में वह बेहद खूबसूरत हैं और काफी हद तक दिखने में अपनी मम्मी जैसी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    मालूम हो कि एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया कि जाह्नवी को पढ़ने का बहुत शौक है। जाह्नवी को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कुछ पसंद है तो वह है किताबें। जूही ने बताया था कि उनकी बेटी जाह्नवी एक राइटर बनना चाहती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    जानकारी हो कि खूबसूरत जाह्नवी मेहता मम्मी की तरह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती हैं। उन्हें बचपन से हैं क्रिकेट में भी काफी रूचि है। जूही ने एक पोस्ट में लिखा था कि , जब वह छोटी बच्ची थी, तभी से क्रिकेट देखना शुरू कर दिया था। उस समय भी वह कमेंटेटरों की बात ध्यान से सुनकर खेल की बारीकियों को समझने लगी थीं। मालूम हो कि कुछ समय पहले जाह्नवी मेहता आर्यन खान के साथ आईपीएल (IPL) ऑक्शन में नजर आईं थीं, तब वह काफी चर्चा में आ गई थीं। जूही चावला भी कोलकाता नाइट राइडर्स की की टीम का हिस्सा कारण जूही की जगह जाह्नवी क्रिकेट टीम का काम देख रही थीं। जाह्नवी फिलहाल विदेश में पढाई कर रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

     जूही का कहना है कि वो एक ऐसे दौर से भी गुजरी जब जाह्नवी मॉडल बनना चाहती थीं। हो सकता है, वह आगे ये कह दे कि उसे एक्ट्रेस बनना है। यह भी हो सकता है कि इन सब के अलावा वह कुछ और करना चाहे। हो सकता है खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहे। इसलिए मैं नहीं कह सकती कि वह क्या करेगी। हालांकि एक चीज बिल्कुल क्लीयर है कि बच्चों को अपना भविष्य तय करने की आजादी होना चाहिए।