Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्र सिंह धोनी से इस “झांसी की रानी” का है ऐसा कनेक्शन, इतनी बार कर चुकी हैं ये काम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2019 03:52 PM (IST)

    अनुष्का बताती हैं कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी बेहद पसंद हैं और चूंकि अनुष्का भी उसी शहर रांची से संबंध रखती हैं, जहां से धोनी रखते हैं तो दोनों की बांडिंग की यह भी खास वजह है.

    महेंद्र सिंह धोनी से इस “झांसी की रानी” का है ऐसा कनेक्शन, इतनी बार कर चुकी हैं ये काम

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. कलर्स के शो झांसी की रानी में अनुष्का सेन लीड किरदार निभा रही हैं. शो को अच्छी लोकप्रियता मिल रही है. अनुष्का जहां टीवी शोज में तो अपने अभिनय से सबको हैरान कर ही रही हैं. फिल्मों की तरफ भी उनका झुकाव है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्होंने इस्मत चुगतई पर आधारित एक फिल्म लिहाफ में भी अभिनय किया है. यही नहीं, विज्ञापन जगत में भी वह बड़ा नाम बन चुकी हैं. खासतौर से महेंद्र सिंह धोनी के साथ उन्होंने के ब्रांड के लिए लगभग 14 विज्ञापन किये हैं और अब दोनों में खूब अच्छी बांडिंग है.

    अनुष्का बताती हैं कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी बेहद पसंद हैं और चूंकि अनुष्का भी उसी शहर रांची से संबंध रखती हैं, जहां से धोनी रखते हैं तो दोनों की बांडिंग की यह भी खास वजह है. अनुष्का कहती हैं कि मैंने उनके साथ 14 विज्ञापन किये हैं और जब मैं पहली बार उनसे मिली थी, तो चार साल से हम साथ में हैं. अनुष्का कहती हैं कि मैंने उन्हें माही चाचू कह कर बुलाना ही शुरू कर दिया था. फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि आप कहां से हो, मैंने उनको बताया रांची से.

    तो उन्होंने बताया कि वह भी वहीं से हैं. हमलोग ऑफ स्क्रीन बहुत मस्ती करते हैं. कई बार तो डायरेक्टर हमें कहते हैं कि कैमरा तैयार है और हम कोई गेम खेलते ही रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ मुझे वह कई टंग ट्विस्टर भी देते हैं, जिसे करने में मुझे खूब मजा आता है. अनुष्का कहती हैं कि हमलोग ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे के टच में रहते हैं और उनका अंदाज़ काफी बिंदास है. बता दें कि अनुष्का ने बालवीर जैसे शो में भी काम किया है.

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं...क्या, उनकी मम्मी को जो पता था, सब बता दिया

    comedy show banner
    comedy show banner