Jhalak Dikhla Jaa Reloaded: द बॉडी में एक बार फिर इमरान हशमी का 'झलक दिखला जा'
Jhalak Dikhla Jaa Reloaded द बॉडी फ़िल्म का गाना झलक दिखला जा रीलोडेड रिलीज़ कर दिया गया है। यह पुराने गाने का रीमिक्स सॉन्ग है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Jhalak Dikhla Jaa Reloaded: गानों के रीमिक्स का दौर चल रहा है। एक के बाद एक गाने को रीमिक्स करके फ़िल्मों में वापस लाया जा रहा है। 'अंखियों से गोली मारे' और 'याद पिया की आने लगी' गाने के बाद एक और रीमिक्स गाना आया है। इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर फ़िल्म 'द बॉडी' का गाना 'झलक दिखला जा रीलोडेड' रिलीज़ किया गया है। यह पुराने गाने 'झलक दिखला जा' का रीमिक्स सॉन्ग है।
'झलक दिखला जा' साल 2006 में आई फ़िल्म 'अक्सर' में सुनाई दिया था। यह गाना तब भी इमरान हाशमी पर ही फ़िल्माया गया था, जो अक्सर के हीरो भी थे। गाने को हिमेश रेशमिया ने गाया था और इसे भी उन्होंने ही आवाज़ दी है। बदला सिर्फ म्यूज़िक है। इस म्यूज़िक को बदलने का काम तनिष्क बाग्ची ने किया है। तनिष्क लगातार गानों के रीमिक्स वर्ज़न को अपना संगीत दे रहे हैं।
इस गाने को इमरान हाशमी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया। इससे पहले उन्होंने इस गाने के बारे में लिखा था, 'एक बार नहीं, बार बार झलक दिखला जा'। अब यह गाना सोशल मीडिया वायरल भी हो रहा है। फैंस को इमरान हाशमी का यह लुक और गाना पसंद आ रहा है।
#JhalakDikhlaJaaReloaded #TheBody https://t.co/cY26dwZNNp" rel="nofollow
@chintskap@sobhitaD @Vedhika4u @jeethu007 @TheBodyMovie @Viacom18Studios @iAmAzure @AndhareAjit @SunirKheterpal @HimeshOnline @tanishkbagchi @iamscarlettw @Natasa_Official @SameerAnjaan #AdilShaikh @TSeries @khannasunny pic.twitter.com/afvlGNqJEz
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 27, 2019
Ek baar nahi,baar baar!#JhalakDikhlaJaaReloaded Song Out Tomorrow! https://t.co/6VmNTTse9G" rel="nofollow@chintskap @sobhitaD @Vedhika4u @jeethu007 @TheBodyMovie @Viacom18Studios @iAmAzure @AndhareAjit @SunirKheterpal @HimeshOnline @tanishkbagchi @SameerAnjaan #AdilShaikh @TSeries @khannasunny pic.twitter.com/SkXQVlkEih
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 26, 2019
बता दें कि इमरान हाशमी की फ़िल्म 'द बॉडी' 13 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में इमरान हाशमी डार्क शेड किरदार निभा रहे हैं। यह फ़िल्म भी एक स्पेनिश फ़िल्म की रीमेक है। 'द बॉडी' नाम की स्पेनिश फ़िल्म साल 2012 में आई थी। इस फ़िल्म का तमिल में अनऑफ़िशियल रीमेक आ भी चुका है। हिंदी वाली फ़िल्म में इमरानी हाशमी के साथ ऋषि कपूर और शोभिता धुलिपाला भी अहम भूमिकाओं में हैं। इससे पहले इस साल आई वेब सीरीज़ 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' में शोभिता और इमरान ने एक साथ स्क्रीन शेयर किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।