JFF 2024: फिल्म फेस्टिवल में 'कंट्री फोकस' में इस बार दिखाई जाएंगी वियतनाम की 10 फिल्में
जागरण फिल्म फेस्टिवल सिर्फ भारत की फिल्मों को ही नहीं बल्कि देश और दुनिया की फिल्मों को सेलिब्रेट करता है। इस बार फिल्म फेस्टिवल में कंट्रीज फोकस सेक्शन में वियतनाम की 10 फिल्मों को दिखाया जाएगा। वियतनाम फिल्मों में गहनता दिखाने के साथ-साथ वहां की संस्कृति को भी दर्शाया जाता है ऐसे में इन फिल्मों को देखना ऑडियंस के लिए एक ट्रीट है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल सिर्फ इंडियन सिनेमा का ही जश्न नहीं मनाता, बल्कि इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की मूवीज की स्क्रीनिंग होती है। जल्द ही इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने वाला है। 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टिवल का मेला लगेगा, जहां कई सितारे और निर्देशक तो फिल्मों से जुड़ा अपना अनुभव शेयर करेंगे ही, लेकिन इसी के साथ ही दुनियाभर की अलग-अलग फिल्में दिखाई जाएंगी।
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डिस्पैच' का जहां जागरण फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा, वहीं रेट्रोस्पेक्टिव कैटेगरी में पंकज कपूर और क्रिज्सटोफ जानुस्सी की फिल्में देखने का ऑडियंस को मौका मिलेगा। इस बार 'कंट्री फोकस' में जिस देश की टॉप 10 फिल्में दिखाई जाएंगी, वह है 'वियतनाम'।
गहरी भावनाओं को कहने के लिए प्रसिद्ध हैं वियतनाम की फिल्में
फिल्में में सिर्फ कहानियां नहीं होतीं, वे संस्कृतियों को जोड़ने और दुनिया को समझने का जरिया भी होती हैं। जागरण फिल्म फेस्टिवल इस साल दर्शकों को वियतनाम की अनूठी दुनिया में ले जाने वाला है। इस बार का "कंट्री फोकस" वियतनाम पर है—एक ऐसा देश जो अपनी समृद्ध संस्कृति, प्रेरणादायक इतिहास और गहरी भावनाओं और अद्वितीय कहानी कहने की कला के लिए जाना जाता है।
जागरण फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजनों में कंट्री फोकस यह सेक्शन दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन देता है, बल्कि एक नई दुनिया में ले जाकर सोचने और समझने की प्रेरणा भी देता है। यह दर्शकों को उस देश की झलक दिखाने के साथ उनकी परंपराओं, संघर्षों और समाज को समझने का अवसर देता है।
Photo Credit- IMDB
वियतनामी सिनेमा ने हाल के दशकों में विश्व मंच पर अपनी पहचान बनाई है। वियतनामी फिल्म जैसे की "लिन्ह मियू", "क्वई काउ" और "मोंग वूट" जेसी रोमांचक फिल्म इस बार हमारे फिल्म फेस्टिवल पर दर्शकों के लिए प्रस्तुत है। नीचे दिए गए वियतनामी सिनेमा लगी है सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 5 से 8 दिसंबर तक:
Photo Credit- IMDB
इन 10 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
- क्रिम्सन स्नाउट (QUỶ CẨU): डायरेक्टर Lưu Thành Luân
- हस्लर vs स्कैमर (SIÊU LỪA GẶP SIÊU LẦY) : डायरेक्टर Vo Thanh Hoa
- स्पिरिट विस्कर (LINH MIÊU) : डायरेक्टर Lưu Thành Luân
- लाइट (SÁNG ĐÈN): डायरेक्टर Hoang Tuan Cuong
- बेटिंग विद घोस्ट (LÀM GIÀU VỚI MA): डायरेक्टर Nhat Trung
- इंटरसेक्शन 8675 (GIAO LỘ 8675): डायरेक्टर Tân DS
- क्लॉज (Móng Vuốt) : डायरेक्टर Thanh Son Le
- B4S - बिफोर 'लव' टाइम (B4S -TRƯỚC GIỜ "YÊU") : डायरेक्टर Huynh Anh Duy Tùng Leo, Michael Thái
- मीट यू अगेन (GẶP LẠI CHỊ BẦU) : डायरेक्टर Nhat Trung
- फ्लिप 7: वन विश : डायरेक्टर Ly Hai
जागरण फिल्म फेस्टिवल में उपस्थित होइये और सिनेमा के दुनिया का आनंद लीजिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।